दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bulli Bai App Case: गिरफ्तार युवती के लिए भावुक जावेद अख्तर, बोले- माफ कर दिया जाए - Bulli Bai App Case

मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट देने वाले विवादास्पद बुली बाई ऐप मामले में उत्तराखंड के रुद्रपुर से गिरफ्तार 18 साल की युवती को लेकर जावेद अख्तर ने ट्वीट किया है और माफी देने की बात कही है.

जावेद अख्तर
जावेद अख्तर

By

Published : Jan 6, 2022, 7:41 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 9:35 AM IST

देहरादून :अपने तीखे बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले गीतकार जावेद अख्तर इस बार बुली बाई एप्प मामले (Javed Akhtar on Bulli Bai app case) गिरफ्तार युवती के लिए भावुक होते दिखे. जावेद अख्तार ने कहा कि उत्तराखंड से गिरफ्तार 18 साल की युवती को माफ कर दिया जाए.

जावेद अख्तर ने ट्वीट किया कि अगर "बुली बाई" एप्प (Bulli Bai App) की मास्टरमाइंड 18 साल की युवती है, जिसने हाल ही में अपने माता-पिता को कैंसर और कोरोना से खो दिया है, तो मुझे लगता है किकुछ महिलाएं या उनमें से कुछ लोगों को उससे मिलकर बड़ों की तरह उसे समझाना चाहिए कि उसने जो कुछ भी किया वह गलत था. उसके प्रति दयाभाव दिखाते हुए उसे माफ कर देना चाहिए.

गौरतलब है कि युवती ने अपने माता पिता को कोरोना काल में बीमारी के कारण खो दिया है. इधर, इस केस में बड़ा अपडेट यह भी है कि उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया दूसरा आरोपी भी युवती का दोस्त (Bulli Bai Case uttarakhand connection) बताया जा रहा है. मुंबई पुलिस का यह भी कहना है कि इस नेटवर्क में अभी और भी लोग पकड़े जा सकते हैं.

मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने बुधवार को कहा कि बुली बाई एप्प मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागरले ने बताया कि बुली बाई एप्प मामले में बेंगलुरु से विशाल झा और उत्तराखंड से दो लोगों गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कुछ और लोगों की संलिप्तता का संदेह किया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपी विशाल झा ने खालसा समर्थक के नाम से एक अकाउंट बनाया था जिससे ऐसा लग सके कि इसके पीछे सिख समुदाय का हाथ है. पुलिस ने बताया कि उनके पास इलेक्ट्रॉनिक सबूत हैं और उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले और लोग भी शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि बुली बाई एप्प पर विवाद तब शुरू हुआ, जब सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें उनके सोशल मीडिया अकाउंट से एकत्र की गईं और एक एप्प पर अपलोड की गईं और लोगों से उनकी नीलामी में भाग लेने के लिए कहा गया.

Last Updated : Jan 6, 2022, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details