अगरतला : त्रिपुरा के मॉब लिंचिंग (mob lynching in tripura) मामले में तीन युवकों के दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है. अपराधियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने टेलीकॉम कंपनियों से सेल फोन लोकेशन के रिकॉर्ड मांगे हैं. यह जानकारी एसडीपीओ तेलियामुरा सोना चरण जमातिया ने दी. उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के रहने वाले तीन युवकों को खोवाई जिले के उत्तरी महारानीपुर इलाके में मवेशी चोर के संदेह में लोगों ने बेरहमी से पीटा था. हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई थी.
मामले में लोगों ने साधी चुप्पी
उन्होंने कहा कि हमने घटना की पूरी जानकारी जुटा ली है. लेकिन, इलाके के लोगों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है. जांच अधिकारी ने घटनास्थल का दौरा किया है और स्थानीय लोगों से जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन किसी ने कोई सूचना नहीं दी.
उन्होंने कहा कि चूंकि, हमें जनता से कोई खास सहयोग नहीं मिल रहा है. इसलिए हमने मोबाइल फोन रिकॉर्ड मांगे हैं. हमें फोन रिकॉर्डों से सुराग मिलने की उम्मीद है. रिकार्डों के गहन जांच से उन फोन नंबरों का पता चलेगा जो घटना के दौरान इलाके में उस वक्त एक्टिव थे. इससे हमें फोन नंबरों के मालिकों को लेकर संदिग्धों की एक सूची बनाने में मदद होगी.
पढ़ें :मॉब लिंचिंग : त्रिपुरा में मवेशी चोर के संदेह में तीन युवकों की हत्या