नई दिल्ली :केंद्र सरकार ने बताया है कि देश में सतर्क समूहों, (vigilante groups) भीड़ या भीड़ द्वारा मारे गए लोगों या ऐसे लोगों के घायल होने का कोई डेटा नहीं है.
सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) के 13वें दिन मॉब लिंचिंग से जुड़े एक सवाल के जवाब में बताया कि राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा निगरानी समूहों, भीड़ या भीड़ द्वारा मारे गए या घायल हुए लोगों का कोई अलग डेटा नहीं रखा जाता है.
राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (mos Home Affairs Nityanand Rai) ने कहा कि सरकार ने ऑडियो-विजुअल मीडिया के माध्यम से मॉब लिंचिंग के खतरे को रोकने के लिए जन जागरूकता पैदा की है.
उन्होंने कहा कि देश के संविधान की सातवीं अनुसूची के अनुसार पुलिस और लोक व्यव्यवस्था राज्य के विषय हैं और राज्य सरकारें अपनी विधि प्रवर्तन एजेंसियों के जरिए अपराध को रोकने तथा अपराधियों के अभियोजन के लिए उत्तरदायी हैं.