वाराणसी: गंगा की लहरों पर मौज मस्ती और एक अलग एक्सपीरियंस को देखते हुए आज 5 स्टार सुविधाओं से लैस लग्जरी क्रूज राजमहल वाराणसी के रामनगर बंदरगाह पर पहुंच गया है. सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे क्रूज गाजीपुर के कलेक्टर घाट पर पहुंचा. यहां से पर्यटक गोराबाजार स्थित लार्ड कार्नवालिस के मकबरा परिसर में भी घूमे. काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण और काशी के कायाकल्प के बाद पहली बार राजमहल लग्जरी क्रूज वाराणसी आया है. इसको लेकर पर्यटकों में खास उत्साह है. पर्यटक यहां आने के बाद वाराणसी के साथ चुनार का भी भ्रमण करेंगे.
पटना से वाराणसी पहुंचा लग्जरी क्रूज राजमहल लगभग साढे 400 किलोमीटर की 5 दिनों की यात्रा पूरी करते हुए 16 पर्यटक इस क्रूज में सवार होकर वाराणसी आए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि गंगा के रास्ते बनारस आने वाले इस लग्जरी क्रूज में 13 ब्रिटिश, तीन जर्मन और दो भारतीय सैलानी मौजूद हैं. जिनको नमो घाट पर इस क्रूज से उतार कर फिर सड़क के रास्ते सारनाथ और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए ले जाया गया है. यह क्रूज यहां से आगे बढ़ेगा और रास्ते में पड़ने वाले कुछ अन्य पडावों पर 2 दिन की जर्नी और पूरा कर यात्रा को खत्म करेगा. फिलहाल इस क्रूज के वाराणसी आने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने इस लग्जरी क्रूज की एक छोटी सी जर्नी की और अंदर मौजूद तमाम वीआईपी सुविधाओं को परखा और अब आप पर पहुंचा रहा है.
इसे भी पढ़ेंःयोगी सरकार का रिवर टूरिज़्म को बढ़ावा, गंगा में क्रूज उतारने पर मिलेगी सब्सिडी
2018 में यह क्रूज अंतिम बार वाराणसी आया था, क्योंकि उसके बाद से कोविड शुरू हो गया था. लेकिन दो साल बाद इस क्रूज की यात्रा फिर से शुरू हुई है और आज 5 दिनों का सफर पूरा करके यह वाराणसी पहुंचा है.
क्रूज का डाइनिंग हॉल रूफटॉप वाराणसी में रामनगर चुनार और मिर्जापुर तक यह क्रूज जाएगा और 2 दिन बाद इसकी जर्नी पूरी होगी. इस क्रूज पर मौजूद सुविधाओं के बारे में ईटीवी भारत की टीम ने इस पर पहुंचकर तमाम जानकारियां हासिल कीं और इसके जनरल मैनेजर कुणाल ने बताया कि 5 स्टार होटल वाली सुविधाओं में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड वाला यह स्क्रूज गंगा का 360 डिग्री व्यू दिखाता है. इसमें 22 बड़े कमरे हैं, जिसमें 40 लोगों के ठहरने की सुविधा है. डाइनिंग हॉल रूफटॉप, सनडिक एक रेस्टोरेंट, बार, सैलून और स्पा की सुविधा भी इसके अंदर ही मौजूद है.
कमरों में बड़ी-बड़ी खिड़कियां लगी हैं, जो गंगा के एक अद्भुत व्ब्लू को इसमें मौजूद लोगों को दिखाने के लिए काफी हैं. अपर डेस्क पर बार सैलून के साथ 14 कमरे मौजूद हैं. सनडिक के होने की वजह से पर्यटक गंगा की लहरों को निहारते हुए संवाद का मजा भी लेते हैं और अच्छा मौसम होने पर यहां पर इसका भी आनंद उठाते हैं. क्रूज 3 फ्लोर का है. मेंढक पर गैलरी डायनिंग हॉल स्पा के साथ ऑफिस और 8 कमरे हैं.
इंटरकम्युनिकेशन टेलीफोन हाई क्वालिटी बाथरूम के साथ वाई-फाई की सुविधा भी मौजूद है. हर एक केबिन में मिनी बार इंटरनेशनल स्टैंडर्ड वाले कमरे टी और कॉफी की सुविधा के साथ ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सर्व करने के साथ ही अलग-अलग तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और भारतीय और विदेशी व्यंजनों का मजा भी क्रूज पर दिया जाता है.
वहीं, गैस लग्जरी क्रूज का सफर तय करके वाराणसी पहुंचे सैलानी भी काफी खुश नजर आए. ईटीवी भारत से बात करते हुए इंग्लैंड से आए पर्यटकों ने अपनी खुशी जाहिर की. मुंबई से आए एक भारतीय पर्यटक ने भी इस लग्जरी क्रूज का सफर तय करना अपने जीवन का सबसे यादगार पल बताया.
इसे भी पढ़ेंःगोरखपुर के विकास को मिला नया बल, रामगढ़ ताल में चलेंगी ऑस्ट्रेलिया क्रूज