दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के लिए बिहार से निकली लव कुश यात्रा, क्या है भाजपा की राजनीतिक चाल? - Patna Luv Kush Yatra

Patna Luv Kush Yatra: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. बिहार भाजपा की ओर से लव कुश यात्रा निकाली गई है, जो अयोध्या तक जाएगी. दरअसल, बिहार के लिए यह यात्रा आम नहीं है. भाजपा इसे लोकसभा चुनाव 2024 की नजर से देख रही है. आखिर बिहार की राजनीति में इस यात्रा के क्या मायने हैं? देखें रिपोर्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 2, 2024, 7:18 PM IST

पटना से अयोध्या के लिए निकली लव कुश यात्रा

पटनाः बिहार के पटना से अयोध्या राम मंदिर के लिए लव कुश यात्रा निकाली गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने झंडा दिखाकर रथ को रवाना किया है, जो बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करते हुए 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी. दरअसल, 22 जनवरी को ही अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. बिहार भाजपा आस्था के साथ-साथ राजनीतिक लाभ भी लेना चाहती है.

पटना में लव कुश यात्रा:दरअसल, यह लव कुश यात्रा बिहार के लिए आम नहीं है, क्योंकि बिहार में चुनाव की नजर से यह खास मायने रखता है. मंगलवार को पटना में धूमधाम से यात्रा निकाली गई. माना जाता है कि मांगलिक कार्य शुरू होने से पहले किन्नर समाज के लोग नाच-गाना करते हैं तो लक्ष्य पूरा होता है, इसलिए पूरी धूमधाम से यह यात्रा निकाली गई. बड़ी संख्या में किन्नर समाज को आमंत्रित किया गया था.

पटना से अयोध्या के लिए निकली लव कुश यात्रा

नीतीश कुमार के वोट बैंक पर नजरः लंबे समय से नीतीश कुमार कुशवाहा वोट के सहारे राजनीति करते आए हैं, इसलिए इस बार भाजपा की नजर कुशवाहा वोट बैंक पर टिकी है. कुर्मी और कुशवाहा वोट बैंक समीकरण को लव कुश कहा जाता रहा है. इसलिए राम मंदिर उद्घाटन के बहाने बिहार भाजपा ने लव कुश यात्रा निकाली है.

वोट बैंक में इस जिले की भागीदारी अहमः बिहार में जातिगत सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 10 से 11 प्रतिशत कुशवाहा और कुर्मी वोटर हैं. इसमें वैशाली, सीतामढ़ी, पूर्णिया, वाल्मिकी नगर, किशनगंज, कटिहार, नवादा, नालंदा और बक्सर प्रमुख है, जहां कुशवाहा और कुर्मियों का दबदबा है. नीतीश कुमार के लिए यह जिला अहम है. इसलिए भाजपा इस जिले से लव कुश यात्रा को अयोध्या तक ले जाएगी.

पटना से अयोध्या के लिए निकली लव कुश यात्रा के रथ में सोफा.

लव कुश समाज जागरूक करने का लक्ष्यः रथ यात्रा में शामिल भाजपा नेता संजय कुशवाहा ने कहा कि रथ यात्रा पूरे बिहार का दौरा करेगी. उन्होंने कहा कि लव कुश वोटरों के बीच जहां रथ के जरिए हमारे नेता पहुंचेंगे. लोगों को अयोध्या आने के लिए निमंत्रण भी दिया जाएगा. बड़ी संख्या में लोग अयोध्या दर्शन के लिए कूच करेंगे. इस दौरान लव कुश समाज को जागरूक भी किया जाएगा.

"यह रथ यात्रा लव कुश समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्रभु श्रीराम के आदर्श को पहुंचाने का काम करेगा. हमारे प्रदेश अध्यक्ष और लव कुश समाज के नेता शामिल होंगे. बिहार के कोने-कोने तक रथ को भ्रमण कराया जाएगा."-संजय कुशवाहा, भाजपा नेता

'लंबे संघर्ष के बाद मंदिर का उद्घाटन': कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला स्थापित हो रहे हैं. भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों ने लंबा संघर्ष किया. इस दौरान उन्होंने विरोधी पार्टी पर निशाना साधा. कहा कि दूसरे दल के लोग लगातार इसका विरोध कर रहे थे, इसके बाद भी हमने सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है.

"1989 से राम मंदिर मुद्दा लटका हुआ था. लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लोगों ने विरोध किया. अंतः तक कोर्ट का निर्णय पक्ष में आया. लंबे संघर्ष के बाद आज अयोध्या में रामलला स्थापित हो रहे हैं."-सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

हाईटेक बस बना रथः इस लव कुश यात्रा में रथ के लिए हाईटेक बस तैयार की गई है. बस में तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद है. बस के अंदर सोफा, बेडरूम, लग्जरी चेयर, बाथरूम और किचन जैसी तमाम सुविधा है. इसके अलावा छत पर जाने के लिए सीढी भी बनायी गयी है, जहां नेता खड़े होकर यात्रा को रवाना किया है. रथ यात्रा को लेकर भाजपा नेताओं में खुशी देखने को मिली है.

पटना से अयोध्या के लिए निकली लव कुश यात्रा

लोगों को अयोध्या आने के लिए देगा न्योताः भाजपा नेता मनोज शर्मा ने कहा है कि 'भगवान राम अब तक टेंट में थे, लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रयास से भगवान राम को अपनी जगह पर स्थापित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह रथ पूरे बिहार में भ्रमण करेगा और लोगों को अयोध्या आने के लिए न्योता देगा.' इस दौरान भाजपा नेता राजू झा भी रहे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के इस काम की सराहना की.

रथ यात्रा पर बयानबाजीः भाजपा की इस रथ यात्रा को लेकर बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने इसको लेकर भाजपा पर तंज कसा. उन्होंने कर्नाटक चुनाव के परिणाम का याद दिलाते हुए कहा कि वहां भी 'भाजपा ने भगवान हनुमान के नाम का इस्तेमाल किया था तो भगवान ने गदा मारे थे. अब लोकसभा चुनाव में भगवान राम और उनके पुत्र लव कुश तीर मारेंगे.'.

यह भी पढ़ेंः

'चुनाव में हनुमान जी ने गदा मारा था, अब राम भगवान तीर मारेंगे', BJP के लव कुश यात्रा पर तेज प्रताप

Bihar Politics: नीतीश के लव कुश वोट बैंक पर BJP की नजर, सम्राट चौधरी के बाद RCP सिंह का पद और कद बढ़ना तय

Bihar Caste Equation: मिशन 2024 के वोट बैंक में सेंधमारी, लव कुश में BJP डाल रही डोरे तो अगड़ों पर RJD की नजर

Bihar Politics: सम्राट चौधरी का नाम CM फेस के रूप में उछला तो बढ़ गयी JDU की बैचेनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details