दरभंगा : जब दुनिया पृथ्वी को चपटी समझ रही थी, धरती का चक्कर सूरज लगाता है बता रही थी, उस वक्त दरभंगा में बैठा एक विद्वान 'बांस की फोंफियों' से देखकर खगोलीय घटना की गणना कर रहा था. आज से ठीक 400 साल पहले उसने अपनी विलक्षण गणना के आधार पर जो चंद्र और सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse and Lunar Eclipse) पर जो लिखा वो आज भी अक्षरस: घट रही है और आगामी 700 साल तक घटने का दावा किया जा रहा है.
हेमांगद ठाकुर लिखित किताब 'ग्रहणमाला' में 1088 साल के चंद्र और सूर्य ग्रहण का विश्लेषण है. ये पुस्तक अब भी महाराजा कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय (Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University) के पास है. 1983 में विश्वविद्यालय की ओर से इस पुस्तक का प्रकाशन करवाया गया था. भारत के विद्वान धर्मशास्त्र और न्यायशास्त्र के क्षेत्र में इस पुस्तक को एक बड़ी उपलब्धि मानते हैं.
भारतीय समय के अनुसार सूर्यग्रहण 4 दिसंबर दिन शनिवार को पूर्वाह्न 10 बज कर 59 मिनट पर साल का अंतिम सूर्य ग्रहण शुरू हुआ और अपराह्न 3 बज कर 7 मिनट तक रहा. हालांकि, यह भारत में नहीं दिखाई दिया. ऐसे में एक बार फिर इस पुस्तक को लेकर चर्चा शुरू हो गई. इस दुर्लभ पुस्तक 'ग्रहणमाला' के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति और पूर्व ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. रामचंद्र झा (Dr. Ramchandra Jha) से बात की.
इस दौरान रामचंद्र झा ने कहा कि विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में ग्रहणमाला नामक एक ऐसी पुस्तक है, जिसमें 1088 वर्षों तक सूर्य और चंद्र ग्रहणों की गणना की गई है. इसमें अभी भी आने वाले करीब 688 वर्षों में लगने वाले सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के बारे में करीब-करीब सटीक जानकारी (information about eclipse up to 1088 years) मिलती है. उन्होंने बताया कि ये पुस्तक 400 साल पहले लिखी गई थी. ग्रहण माला के रचयिता महामहोपाध्याय हेमांगद ठाकुर हैं. इसमें करीब 1100 वर्षों तक लगने वाले सूर्य-चंद्र ग्रहण के बारे में गणना की गई है.
'ग्रहणमाला एक ऐसी उपयोगी पुस्तक है जिसमें चंद्र और सूर्य ग्रहण पर लिखी गई तारीख और समय इतना सटीक है कि कोई भी ग्रहण पुस्तक में दर्शाए गए समय पर ही घटित होता है. यहां तक इस पुस्तक में ये भी लिखा हुआ है कि वो ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं'- प्रो. लक्ष्मीकांत झा, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, संस्कृत विवि
दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर लक्ष्मीकांत झा बताते हैं कि हेमांगद ठाकुर की ग्रहणमाला पुस्तक इतनी सटीक है कि दुनिया के किसी भी कोने में ग्रहण हो उसका उल्लेख इसमें जरूर मिलेगा. इस पुस्तक में ये भी लिखा है कि कौन सा ग्रहण भारत में दिखेगा और कौन नहीं दिखेगा. इतना सटीक विश्लेषण होने के कारण ही विद्वान पंचांग निर्माण में इसी किताब का सहारा लेते हैं. ये पुस्तक मिथिला के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.