दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : CM के गृहनगर में लंपी डिजीज का कहर, मौत जारी निस्तारण अधर में...आंकड़ों की बाजीगरी शुरू - लंपी स्किन डिजीज से गायों की मौतों का सिलसिला

राजस्थान के CM अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में मवेशी तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं (Lumpy Disease Deaths in Jodhpur). अब इस बीमारी से मौतों के आंकड़े को लेकर जो तस्वीर पेश की जा रही है, वो कई सवालों को जन्म दे रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महज 13 हजार मवेशी लंपी का शिकार हुए हैं, जबकि हर दिन बढ़ते लाशों के ढेर दावों को झुठला रहे हैं.

Lumpy Disease Deaths in Jodhpur
Lumpy Disease Deaths in Jodhpur

By

Published : Sep 9, 2022, 8:42 PM IST

जोधपुर.लंपी स्किन डिजीज से गायों की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है (Lumpy Disease Deaths in Jodhpur). सरकार का दावा है कि मौतों में अब कमी आ रही है. दावे की वजह वो आंकड़े हैं, जिसे सरकार प्रस्तुत कर रही है. इन आंकड़ों की मानें तो जोधपुर संभाग के 6 जिलों में अब तक करीब 13,000 गायों की मौत हुई है. जबकि धरातल पर हालात बहुत विकट है.

बदहाली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जोधपुर शहर के बाहरी इलाके की सड़कों के आसपास के क्षेत्र में गायों के शव से दुर्गंध आ रही है (lumpy in Cows). बायोवेस्ट निस्तारण प्लांट के पास तो इतने बुरे हालात हैं कि वहां गायों के शव का ढेर लगा हुआ है. पोकलेन मशीन से शवों को हटाया जा रहा है. इसके अलावा शहर के पहाड़ी क्षेत्रों में भी शवों की बेकद्री हो रही है. आसपास के लोग दुर्गंध से परेशान हैं.

CM के गृहनगर में लंपी डिजीज का कहर

टीकाकरण ने रोकी राह:परेशानी इस बात की भी है कि लंपी से सर्वाधिक प्रभावित जोधपुर संभाग में अभी टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया है. इसकी वजह यह है कि फिलहाल उन जिलों में टीकाकरण किया जा रहा है जहां यह बीमारी नहीं है. पशु चिकित्सकों का मानना है कि स्वस्थ पशु में टीका ज्यादा कारगर है.

पढ़ें-Lumpy Disease In Bikaner: कई गाय तड़प तड़प कर तोड़ रहीं दम, फैल रही दुर्गंध...प्रशासन ने दी ये सफाई

अब तक 4 लाख प्रभावित:जोधपुर पशुपालन विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. मनमोहन नागोरी का कहना है कि संभाग में अब तक 3 लाख 94 हजार से ज्यादा मवेशी इस बीमारी से प्रभावित हुए हैं. इनमें से 3 लाख 11 हजार ठीक हो चुके हैं जबकि 12800 की मौत हुई है. प्रभावित और ठीक होने के बीच की संख्या के अंतर का कोई जवाब नहीं है. बताया जा रहा है कि उनका उपचार चल रहा है. दावा यहां तक किया जा रहा है की 7 सितम्बर को तो पूरे संभाग में सिर्फ 132 मौतें हुई हैं.

हालात विकट आंकड़ों में गोल माल:पशुपालन विभाग जो आंकड़े जारी कर रहा है, उसके अनुरूप जोधपुर जिले में अब तक 1 लाख 13 हजार गाय प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा 3,800 से ज्यादा मौतें हुई हैं जबकि धरातल पर हालात कुछ और ही है. शहर के बाहरी इलाकों में शवों के ढेर हैं. ग्रामीण क्षेत्र में खासकर ओसिया मथानिया इलाके में हजारों गाय जान गंवा चुकी हैं. इनकी मौतें सरकारी कागजों में दर्ज भी नहीं हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details