लुधियाना : जिले में कोरोना वायरस का कहर और बढ़ गया है. कोरोना अब हर घंटे एक मरीज़ की जान ले रहा है. हर एक मिनट में यहां कोरोना का एक मामला सामने आ रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1440 नए मरीज़ सामने आए हैं जबकि 24 मरीज़ों की मौत हुई है.
ये तो सरकारी आंकड़े हैं, स्थिति इससे भी ज्यादा गंभीर है. लुधियाना के अलग-अलग श्मशानघाटों पर कुल 41 लोगों के संस्कार किए गए हैं. बीते दिन निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के 354 नए मरीज़ दाखिल हुए. रोज करीब सौ से ज्यादा मरीज निजी अस्पतालों में आ रहे हैं.
गुरुवार को जिले में आठ नए माइक्रो कंटोनमेंट जोन घोषित किए गए. लुधियाना में कोरोना के 8036 एक्टिव मामले हैं, जो अब तक के सबसे ज़्यादा हैं. 5740 मरीज़ अस्पतालों में दाख़िल हैं. 940 मरीज़ आक्सीजन सपोर्ट और 20 वेंटिलेटर के सहारे हैं.