दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लुधियाना बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी गगनदीप सिंह के घर पर NIA का छापा - आरोपी गगनदीप सिंह घर पर NIA का छापा

बुधवार सुबह NIA की टीम ने लुधियाना बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी गगनदीप के पूराने और बंद पड़े घर पर छापेमारी की है. दिसंबर, 2021 को हुए विस्फोट में गगनदीप की मौत हो गई थी. उस विस्फोट में छह लोग घायल हुए थे जिसको पंजाब पुलिस के बर्खास्त सिपाही गगनदीप द्वारा किया गया था

लुधियाना बम्ब ब्लास्ट
लुधियाना बम्ब ब्लास्ट

By

Published : Mar 30, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 12:59 PM IST

लुधियाना: NIA की टीम ने लुधियाना बम विस्फोट के आरोपी गगनदीप के पूराने घर पर छापा मारा है. 23 दिसंबर, 2021 को हुए विस्फोट में गगनदीप की मौत हो गई थी. उस विस्फोट में छह लोग घायल हुए थे जो कथित तौर पर पंजाब के बर्खास्त सिपाही गगनदीप द्वारा किया गया था. यह धमाका लुधियाना के जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर की दूसरी मंजिल पर बने वॉशरूम में हुआ. पुलिस के मुताबिक गगनदीप कोर्ट परिसर के वॉशरूम में बम लगाने के लिए गया था.

वर्तमान में यह रेड जारी है और किसी को घर के पास जाने की इजाजत नही दी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार गगनदीप प्रोफेसर कालोनी में स्थित नए मकान में शिफ्ट होने से पहले परिवार के साथ इसी घर में रहता था. बताया जात है कि उसके बाद से ही यह मकान बन्द था. विस्फोट मामले की जांच कर रही एनआईए की टीम का इस तरह एकाएक इस बन्द घर में रेड करना किसी बड़े सुराग की तरफ इशारा कर रहा है.

गौर है कि नशा तस्करी में कुछ साल पहले गिरफ्तार हो चुके खन्ना सदर थाना के पूर्व मुंशी गगनदीप ने ही लुधियाना कोर्ट काम्प्लेक्स में बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया था. इसमें गगनदीप की भी मौत हो गई थी. गगनदीप के शव की कुछ दिनों बाद पहचान होते ही पंजाब पुलिस में भी हड़कम्प मच गया था. उसके बाद एनआईए की टीम ने गगनदीप के परिवार के अलावा उसकी एक महिला मित्र पुलिस कर्मी से भी पूछताछ की थी. लेकिन इन जांचों में कहीं भी इस पुराने घर का जिक्र नहीं आया था.

यह भी पढ़ें-लुधियाना ब्लास्ट का आरोपी निकला पंजाब पुलिस का बर्खास्त जवान : DGP

Last Updated : Mar 30, 2022, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details