दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लुधियाना ब्लास्ट केस : गगनदीप की महिला साथी सस्पेंड, खन्ना SSP ने की कार्रवाई - डिप्टी रीडर कमलजीत कौर सस्पेंड

लुधियाना के जिला अदालत परिसर में 23 दिसंबर को हुए विस्फोट मामले (blast in ludhiana court) में मुख्य आरोपी पूर्व पुलिसकर्मी गगनदीप सिंह की महिला साथी पर कार्रवाई हुई है. उसे सस्पेंड कर दिया गया है.

ludhiana-blast-case
लुधियाना ब्लास्ट केस

By

Published : Dec 31, 2021, 4:34 PM IST

चंडीगढ़ :लुधियाना जिला अदालत में हुए बम विस्फोट (blast in ludhiana court) को लेकर मुख्य आरोपी पूर्व पुलिसकर्मी गगनदीप की महिला साथी पर कार्रवाई हुई है. एसएसपी खन्ना बलविंदर सिंह के मुताबिक के डीएसपी मुख्यालय खन्ना की डिप्टी रीडर कमलजीत कौर को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोपी से संपर्क के चलते उस पर ये कार्रवाई हुई है.

गगनदीप की शिनाख्त होने के बाद कमलजीत कौर से उसके संबंध उजागर हुए थे. गगनदीप की कॉल डिटेल से खुलासा हुआ कि कमलजीत से उसकी बातचीत हुई थी.

लुधियाना के जिला अदालत परिसर में 23 दिसंबर को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि छह अन्य घायल हो गए थे. धमाके में मारे गये व्यक्ति की पहचान राज्य पुलिस के बर्खास्त हेड कांस्टेबल गगनदीप के तौर पर की गई थी.

पढ़ें- लुधियाना ब्लास्ट का आरोपी निकला पंजाब पुलिस का बर्खास्त जवान : DGP

गौरतलब है कि इस मामले में बीते दिनों जर्मनी में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' से जुड़े आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी को गिरफ्तार किया था. जसविंदर सिंह ही लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.

पढ़ें :-लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट : सीएम चन्नी ने जताई फिदायीन हमले की आशंका, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

पढ़ें- जर्मनी में गिरफ्तार हुआ लुधियाना ब्लास्ट का मास्टरमाइंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details