लखनऊ :क्रिकेटर केएल राहुल के करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में लखनऊ में होने वाले 7 आईपीएल मुकाबले उनके लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं. आईपीएल के मैच लखनऊ में एक अप्रैल से शुरू होंगे. इसमें केएल राहुल के सामने अपनी फॉर्म को कायम रखने की चुनौती होगी. आईपीएल के पिछले सीजन में केएल राहुल ने 600 से अधिक रन बनाए थे. मगर इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
अपनी कलात्मक और शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले केएल राहुल लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान हैं. पिछली बार लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम पहली बार आईपीएल में उतरी थी. केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन के बल पर टीम पांचवें नंबर पर रही थी. पिछले साल के आईपीएल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राहुल का प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा है. लंबे समय के बाद पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने अर्ध शतक लगाया था. उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला था. इसके अतिरिक्त पूरे साल में उनका कोई भी उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं रहा. ऐसे में इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन लखनऊ में होने वाले 7 मैचों पर भी निर्भर करेगा. आईपीएल में राहुल के प्रदर्शन के आधार पर आगामी विश्वकप और अन्य प्रतियोगिताओं में उनकी भारतीय क्रिकेट टीम में क्या भूमिका रहेगी, यह भी लगभग तय हाे जाएगा. जून में होने वाले टेस्ट मैचों के विश्व कप में भी केएल राहुल टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, यह उनके अगले 2 महीने के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
लखनऊ में टीम के साथ आज जुड़ जाएंगे केएल राहुल :लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग में केएल राहुल शुक्रवार की रात तक लखनऊ की टीम से जुड़ जाएंगे. फिलहाल वह उद्घाटन समारोह को लेकर अहमदाबाद में हैं. उनकी टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स अपना पहला मुकाबला दिल्ली की टीम के साथ में एक अप्रैल को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेलेगी.