लखनऊ:फिल्म शोले के गब्बर सिंह का डायलॉग 'अरे ओ सांभा कितने आदमी थे, सरदार दो...और तुम तीन'. कुछ इसी तर्ज पर लखनऊ के विकास नगर उपकेंद्र के बिजली कर्मियों (Lucknow Vikas Nagar Sub Center Electricity workers) ने बिजली विभाग के डिस्कनेक्शन अभियान को लेकर सीन फिल्माया.
अरे ओ सांभा, कितने कनेक्शन काटे... देखिए बिजली विभाग की ये 'शोले' फिल्म - लखनऊ के विकास नगर उपकेंद्र के बिजली कर्मी
फिल्म शोले के गब्बर सिंह का डायलॉग 'अरे ओ सांभा कितने आदमी थे, सरदार दो...और तुम तीन'. कुछ इसी तर्ज पर लखनऊ के विकास नगर उपकेंद्र के बिजली कर्मियों (Lucknow Vikas Nagar Sub Center Electricity workers) ने बिजली विभाग के डिस्कनेक्शन अभियान को लेकर सीन फिल्माया.
lucknow vikas nagar sub center electricity workers made film based on sholay movie
इसमें बिजली कर्मी अपने साथियों से गब्बर की भूमिका में पूछता है, कि अरे ओ सांभा कितने डिस्कनेक्शन करके आए हो. सरदार चार और लिस्ट कितने की थी? 15 की. बहुत नाइंसाफी है. विकासनगर डिस्कनेक्शन के मामले में सबसे अच्छा रहता था नाम ही मिट्टी में मिला डाले हो.