दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिंदू महासभा की पदयात्रा को लेकर शाही इमाम मौलाना फजल ने जताई चिंता - शाही इमाम मौलाना फजल ने जताई चिंता

लखनऊ में टीले वाली मस्जिद के शाही इमाम मौलाना फजल उल मन्नान (Maulana Fazl-ul-Mannan) ने हिंदू महासभा के द्वारा पदयात्रा निकाले जाने की घोषणा को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का कदम करार दिया है. साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता जताई है.

Maulana Fazl-ul-Manan
मौलाना फजल उल मनन

By

Published : May 18, 2022, 8:18 PM IST

Updated : May 18, 2022, 9:03 PM IST

लखनऊ : वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बाद अब अन्य मस्जिदों के लिए भी कट्टर हिंदू संगठनों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है. इसी क्रम में हिंदू महासभा ने 22 तारीख को लखनऊ में 1090 चौराहे से टीले वाली मस्जिद तक पदयात्रा निकालने की घोषणा की है. इस पर टीले वाली मस्जिद के शाही इमाम मौलाना फजल उल मन्नान (Maulana Fazl-ul-Manan) ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता जताई है.

हिंदू महासभा की पदयात्रा को लेकर शाही इमाम मौलाना फजल ने जताई चिंता

ईटीवी भारत से बात करते हुए मौलाना मन्नान ने लोगों से संयम से काम लेने की अपील करते हुए कहा है कि प्रशासन चाक और चौबंद है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा को 1090 चौराहे पर प्रशासन द्वारा रोक दिया जाना चाहिए, लेकिन प्रशासन इस कार्य में विफल रहा तो हम खुद अपने लोगों के साथ कन्वेंशन सेंटर जाएंगे और उसे रोकेंगे.

पदयात्रा के संबंध में जिला प्रशासन से बात करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसको लेकर बात की जा रही है. जाहिर है प्रशासन की इस पर नजर होगी. उन्होंने पदयात्रा निकालने के पीछे कुछ लोगों के द्वारा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की बात कही.

ये भी पढ़ें - ज्ञानवापी विवाद : एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा हटाए गए, सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए 2 दिन का वक्त

Last Updated : May 18, 2022, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details