लखनऊ :मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Actress shilpa shetty) व उनकी मां सुनंदा शेट्टी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. लखनऊ के ओयसिस वेलनेस सेंटर घोटाले (Oasis Wellness Center Scam) की आरोपी शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी को चिनहट पुलिस ने मुंबई जाकर नोटिस दिया है. बता दें, कि मुंबई में जब चिनहट पुलिस शिल्पा शेट्टी घर पर नोटिस देने गई थी. उस समय शिल्पा घर पर नहीं थी, पुलिस ने शिल्पा के मैनेजर को नोटिस दिया. पुलिस द्वारा दिए नोटिस का जवाब शिल्पा को 3 दिनों के अंदर देना है.
एडीसीपी(ADCP) पूर्वी सैयद कासिम आब्दी ने बताया कि 19 जून 2020 को विभूतिखंड स्थित ओमेक्स हाइट निवासी ज्योत्सना ने ओयसिस कंपनी की निदेशक शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ एक करोड़ 69 लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था. कंपनी से जुड़े विनय भसीन, आशा, पूनम झा और अनामिका चतुर्वेदी भी इस मामले में आरोपी थे. विभूतिखंड कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे की विवेचना चिनहट पुलिस कर रही है.
ADCP का कहना है कि, चिनहट थाना में तैनात बीबीडी चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला को शिल्पा शेट्टी को नोटिस देने के लिए मुंबई भेजा गया था. फिल्म अभिनेत्री के नहीं मिलने पर उनके मैनेजर को नोटिस दिया गया है. इसका जवाब 3 दिन के भीतर दिया जाना है. मुकदमें में आरोपी बनाए गए किराण बाबा को भी पूछताछ का नोटिस दरोगा ने दिया है.