लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की नई कॉलोनी वेलनेस सिटी में हिंदुत्व की झलक दिखाई देगी. इस कॉलोनी में सात सेक्टर होंगे. सभी सेक्टरों के नाम अलग-अलग ऋषियों के नाम पर रखे जाएंगे. इसके अलावा कॉलोनी का विकास सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहलुओं को ध्यान रखते हुए किया जाएगा. पहले चरण में 450 एकड़ में सुल्तानपुर रोड पर ऐसी कॉलोनी बसाई जाएगी.
सुल्तानपुर रोड पर प्रस्तावित वेलनेस सिटी का हाल ही में एलडीए में प्रेजेन्टेशन दिया गया था. उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम-बक्कास, चुरहिया, चौरासी, मलूकपुर एवं दुलारमऊ की लगभग 1338 एकड़ जमीन पर यह योजना प्रस्तावित है. इसे मेडी सिटी की तरह विकसित किया जाएगा, जहां सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के साथ विपश्यना केन्द्र और योग आदि के सेंटर होंगे. योजना में सप्त ऋषियों के नाम से सात सेक्टर बनाए जाएंगे. जिनमें लगभग 472 एकड़ में आवासीय व 66 एकड़ भूमि पर व्यावसायिक उपयोग का प्रस्ताव है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की नई कॉलोनी में दिखेगी हिंदुत्व की झलक, सप्त ऋषियों के नाम पर होंगे सेक्टर - आवास विकास परिषद लखनऊ
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सुल्तानपुर रोड पर 450 एकड़ में नई कॉलोनी वेलनेस सिटी विकसित करने की योजना बनाई है. वेलनेस सिटी का विकास हिंदुत्व की झलक प्रस्तुत करने वाली काॅलोनी को तौर पर किया जाएगा. इसकी रूपरेखा एलडीए ने तैयार कर ली है.
Etv Bharat