दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lucknow News : लखनऊ एयरपोर्ट ने जीता सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाईअड्डा अवॉर्ड - जीता सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाईअड्डा अवॉर्ड

लखनऊ (Lucknow News) के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Lucknow Airport) को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाईअड्डा घोषित किया गया है. सीसीएसआईए के प्रवक्ता रूपेश कुमार ने कहा कि यात्री सुविधाओं के लिए एयरपोर्ट पर कई सुधार किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 19, 2023, 7:47 AM IST

लखनऊ : एसोचैम नेशनल काउंसिल ऑफ सिविल एविएशन एंड एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ने दिल्ली में बुधवार लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीसीएसआईए) को 25 मिलियन श्रेणी के तहत वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाईअड्डा घोषित किया गया. यह पुरस्कार भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया द्वारा दिया गया. नागरिक उड्डयन के लिए 14वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सह पुरस्कार दिल्ली में उद्योग निकाय एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया था.

पुरस्कार जीतने पर सीसीएसआईए के प्रवक्ता रूपेश कुमारने कहा कि "यह पुरस्कार लखनऊ हवाईअड्डे से यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ तकनीक प्रदान करने के लिए दिया गया है. हवाईअड्डे ने 2022-23 के पहले नौ महीनों में 45 लाख से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का प्रबंधन किया, यह 2019 के मुकाबले में लगभग 25 प्रतिशत अधिक है और पूर्व-कोविड स्तर की तुलना में उड़ानों की संख्या भी 40 प्रतिशत से अधिक है. सीसीएसआईए ने साबित किया है कि नवाचार और 'पैसेंजर फर्स्ट' की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए नई ऊंचाइयां हासिल की जा सकती हैं."

प्रवक्ता ने बताया कि "इस अवधि के दौरान सीसीएसआईए ने यात्री सुविधा में सुधार के लिए विभिन्न पहलों को लागू किया. हवाईअड्डे पर यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए, भीड़ को कम करने के लिए अतिरिक्त प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. हवाईअड्डे ने प्रतिदिन 40 उड़ानें कर दी हैं. हवाईअड्डे ने 10 ईवी को शामिल किया है, जिसमें पांच स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल हैं और पांच सीडान शामिल हैं.

इसके अलावा काॅमन यूज सेल्फ सर्विस मशीन, इनलाइन बैगेज हैंडलिंग सिस्टम, बैगेज स्कैनर ओर सीसीटीवी कैमरों में वृद्धि की है. हवाईअड्डे ने देश के अन्य शहरों और विदेशों के साथ हवाईअड्डा नेटवर्क कनेक्टिविटी में भी सुधार किया है. वर्तमान में लखनऊ हवाईअड्डे से कुल 30 शहरों, जिसमें 23 घरेलू और सात अंतरराष्ट्रीय (दुबई, शारजाह, मस्कट, रियाद, जेद्दा, बैंकॉक, दम्मम) विमान सेवाओं में वृद्धि हुई है."

यह भी पढ़ें : NCERT पाठ्यक्रम मदरसों में भी होगा लागू, यूपी मदरसा बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details