दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lucknow Airport: 23 जनवरी से 11 जुलाई तक रात में बंद रहेगा लखनऊ एयरपोर्ट, कई उड़ानें होंगी प्रभावित - चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

रनवे समेत कई अन्य विकास कार्यों (Eexpansion of lucknow airport runway) के चलते लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 23 फरवरी से 11 जुलाई 2023 तक रोजाना रात 9:30 से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा. इस बाबत एयरलाइनों को साढ़े आठ घंटे तक रनवे की अनुपलब्धता के बारे में सूचित किया गया है.

lucknow airport runway
lucknow airport runway

By

Published : Jan 21, 2023, 5:44 PM IST

लखनऊ : सीसीएसआईए श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करके यात्रियों के अनुभव को बढ़ाने के लिए लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रशासन लगातार काम कर रहा है. उसी कदम आगे बढ़ते हुए हवाईअड्डा 23 फरवरी से 11 जुलाई 2023 तक रात 9:30 बजे से अगले दिन सुबह 6:00 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान हवाई क्षेत्र (रनवे) के लिए विकास कार्य होंगे. इस अवधि के दौरान रनवे लैंडिंग और टेक-ऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होगा. ऐसे में लगभग चार महीने चलने वाले रनवे निर्माण कार्य की वजह से लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाली जाने वाली लगभग 17 उड़ानें प्रभावित रहेंगी.

सीसीएसआईए के प्रवक्ता ने कहा है कि 23 फरवरी से शुरू होने वाली चार महीने की अवधि के दौरान हवाईअड्डे पर बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए विभिन्न निर्माण गतिविधियां होंगी. हमने यात्रियों की सुविधा के लिए एयरलाइनों को साढ़े आठ घंटे तक रनवे की अनुपलब्धता के बारे में सूचित किया है. विस्तार के हिस्से के रूप में हवाईअड्डा तीन अतिरिक्त लिन्क टैक्सी वे का निर्माण कराएगा, रनवे सिरों को अपग्रेड किया जाएगा और बेहतर एयरसाइड परिचालन दक्षता के लिए अन्य संबंधित सुधार कार्य होंगे. हवाईअड्डे को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से यात्री हैंडलिंग क्षमता को प्रति वर्ष 39 मिलियन तक और कार्गो हैंडलिंग क्षमता को 0.25 मिलियन टन प्रति वर्ष बढ़ाने के लिए पर्यावरणीय मंजूरी भी मिल गई है.

प्रवक्ता के अनुसार हाल ही में एसोचैम नेशनल काउंसिल ऑन सिविल एविएशन एंड एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CCSIA) को 25 मिलियन श्रेणी के तहत वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाईअड्डा घोषित किया था. हवाईअड्डे में राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का जुनून है और यह यात्री पहले के दर्शन का पालन करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details