चेन्नई : तमिलनाडु में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों को श्रीलंका के कुख्यात संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के संस्थापक वेलुपिल्लई प्रभाकरण के चित्रों और पोस्टर के साथ प्रचार करते हुए देखा जा सकता है. इस तरह का प्रचार यह साबित करता है कि प्रभाकरण की मौत के बाद भी राज्य में राजनीतिक दबदबा अभी भी कायम है.
पढ़ें :नन की सुरक्षा को लेकर खोखले बयान दे रहे हैं गृह मंत्री : प्रियंका गांधी
इसी क्रम में पुदुक्कोट्टई जिले के थिरुमयम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे नाम तमिलर काची (एनटीके) के शिव रमन ने गुरुवार को प्रभाकरण की फोटो और कट आउट का प्रयोग किया. इसके अलावा एनटीके के अलावा फिल्मकार से राजनेता बने एमडीएमके के सेंथमीजहान सेमैन को भी लिट्टे प्रमुख के कटआउट के साथ प्रचार करते देखा गया. वो वाइको की अगुआई में चुनाव लड़ रहे हैं, जो तमिलनाडु के राज्य सभा सांसद हैं.
पढ़ें :अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने झारग्राम में किया रोड शो
इसके अलावा थोल थिरुमावलवन के नेतृत्व में विदुथलाई चिरुथिगाल काची पार्टी को भी प्रभाकरण की फोटो के साथ प्रचार करते हुए देखा गया है. प्रभाकरण की मृत्यु 18 मई, 2009 को श्रीलंका में हुई थी.