नासिक : महाराष्ट्र के नासिक में रविवार को एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस के 6 डिब्बे (Few coaches of 11061 LTT-Jaynagar Express derails near nashik maharashtra) पटरी से उतर गए (11061 LTT-Jaynagar Express derails) हैं. हादसा दोपहर करीब 3.15 बजे की है. मध्य रेलवे की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है.
रेलवे के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए (LTT-Jaynagar Express derails between Lahavit and Devlali) हैं. इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. वहीं, एक लाश मिली है, लेकिन मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार के मुताबिक यह मौत हादसे के कारण नहीं हुई है. दुर्घटनास्थल पर रेलवे कर्मचारी और मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गए हैं.
LTT-Jaynagar Express के कुछ डिब्बे पटरी से उतरे उन्होंने बताया कि रेलवे इंजीनियरिंग टीम और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं. घायल यात्रियों के लिए मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गई है. खासकर रेलवे की ओर से यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि पवन एक्सप्रेस के साथ हुए हादसे का मध्य रेल यातायात पर बड़ा असर पड़ा है. रेलवे की ओर से हादसे के सही कारणों का खुलासा नहीं किया गया है.
इधर, सभी यात्रियों को उनके सामान के साथ नासिक रोड स्टेशन पहुंचाने की व्यवस्था करायी गई है. इसलिए, नासिक से जयनगर के लिए एक विशेष ट्रेन की योजना बनाई गई है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं. वे हैं - संपर्क नंबर-सीएसएमटी - 022-22694040, सीएसएमटी - 022-67455993, नासिक रोड - 0253-2465816, भुसावल - 02582-220167 और आपदा प्रबंधन कक्ष - 54173.
पवन एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे बता दें कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शनिवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गए, जिससे इस मार्ग पर रेल यातायात लगभग चार घंटे तक प्रभावित रहा. एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह आठ बजे हुई और चार घंटे बाद ही पटरी पर आवागमन बहाल हो सका. जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद शहर के दौलताबाद यार्ड में एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे. रेल अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह आठ बजे हुई और चार घंटे बाद ही पटरी पर आवागमन बहाल हो सका. अधिकारी ने कहा कि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने से प्रभावित दर्जनभर से ज्यादा ट्रेनों के फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए दक्षिण मध्य रेलवे ने जालना-मुंबई और जालना-पुणे मार्ग पर विशेष ट्रेन चलाई.
ये भी पढ़ें :पीयूष गोयल बोले- फिल्म RRR की तरह रिकॉर्ड तोड़ने में जुटी भारतीय अर्थव्यवस्था