जम्मू : केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में जिओ ट्रु 5जी के सेवाओं का शुभारंभ किया गया. सेवा का शुभारंभ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया. सेवा का शुभारंभ करने के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदेश के नागरिकों को बधाई दी. सिन्हा ने कहा कि 5जी सेवाएं सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि इस सेवा से जनता को परिवर्तनकारी लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के द्दष्टिकोण को ध्यान में रखकर काम करेगा. उन्होंने कहा कि इस सेवा के माध्यम से पर्यटन, ई-गवर्नेंस, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सूचना प्रौद्योगिकी और लघु और सूक्ष्म उद्यमों में विकास में मदद मिलेगी.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि 5जी सेवाओं के कारण तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि नवीनतम 5जी तकनीक ग्रामीण और शहरी विभाजन को खत्म कर देगी. इससे अधिक रोजगार पैदा होगा. उन्होंने कहा कि इससे यह जमीनी स्तर पर काम करने वाले संस्थानों जैसे एनजीओ और ग्रामीण स्कूलों के लिए भी काफी मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि 5जी सरकारी योजनाओं और सार्वजनिक सेवा वितरण में भी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने लगभग 440 ऑनलाइन सेवाएं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की है. जिसका लाभ हमारी अधिकांश आबादी ले रही है.