श्रीनगर :जम्मू एयरपोर्ट से दिल्ली रूट के लिए बहुप्रतीक्षित रात की उड़ान सेवा शुरू हो गई है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार श्रीनगर से वर्चुअल कार्यक्रम में जम्मू-दिल्ली रात्रिकालीन फ्लाइट ऑपरेशन का उद्घाटन किया. बता दें गो एयर की पहली रात्रि फ्लाइट में दिल्ली से जम्मू के लिए 71 और जम्मू से दिल्ली के लिए 80 यात्रियाें ने सफर किया. एलजी ने कहा कि रात की हवाई सेवा पर्यटन, निवेश और कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए मददगार होगी.
एलजी ने रात्रि हवाई सेवा की शुरुआत को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह सेवा जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. इसके साथ क्षेत्र के किसानों को भी लाभ मिलेगा. जम्मू-कश्मीर ने हाल ही में जम्मू और कश्मीर से सब्जियों व फलों के रियायती हवाई परिवहन के लिए गो एयर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. जिसमें श्रीनगर की चेरी और जम्मू की लीची की पहली खेप दुबई और मुंबई भेजी जा रही है. कार्गो सुविधा का औपचारिक उद्घाटन भी जल्द किया जाएगा.
हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि रनवे की री कार्पेटिंग का काम पूरा कर लिया गया है और रनवे अप्रोच लाइटिंग सिस्टम, जिसमें स्ट्रोब लाइट के साथ लाइट वार की एक शृंखला शामिल है, पहले से ही स्थापित है जिसे चालू भी कर दिया गया है. अन्य सभी सुविधाओं में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस), सीएटी-1 लाइट, पीएपीआई आदि के साथ रात का संचालन शुरू किया गया है. वर्चुअल मोड के माध्यम से फ्लैग आफ समारोह से गो एयर के अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारी जुड़े.