दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच ने त्रिशक्ति कोर की कमान संभाली

लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच ने सुकना स्थित त्रिशक्ति कोर की कमान संभाली. वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला के छात्र रहे हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच
लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच

By

Published : Oct 22, 2021, 3:11 PM IST

कोलकाता :लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच (Lieutenant General Tarun Kumar Aich) ने शुक्रवार को सुकना स्थित त्रिशक्ति कोर की कमान संभाली. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. खडकवासला (Khadakwasla) स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) के पूर्व छात्र आइच जून 1986 में सेना में शामिल हुए थे.

वह स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त हैं एवं उन्होंने रक्षा एवं रणनीतिक अध्ययन में एमफिल की डिग्री भी हासिल की है. पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के पास सुकना स्थित सामरिक रूप से महत्वपूर्ण त्रिशक्ति कोर के अनुकरणीय समर्पण का जिक्र करते हुए, लेफ्टिनेंट जनरल आइच ने सैनिकों की निरंतर निस्वार्थ सेवा और अभियान के लिए सदा तैयार रहने की तत्परता की सराहना की.

अधिकारी ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल आइच के पास हर तरह के इलाकों और क्षेत्रों में व्यापक अभियानगत अनुभव है, जिसमें उग्रवाद-रोधी, बर्फ से ढंके अत्यधिक ऊंचे इलाकों और रेगिस्तानी क्षेत्र शामिल हैं. उन्होंने सियाचिन ग्लेशियर में तैनात सेना के एक बटालियन की कमान भी संभाली थी और गुलमर्ग में 'हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल' के कमांडेंट भी रह चुके हैं.

पढ़ें- रक्षा मंत्री ने सुकना में एलएसी स्थिति की समीक्षा की

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details