नई दिल्ली :लेफ्टिनेंट जनरल नव के खंडूरी (Lt Gen Nav K Khanduri) को भारतीय सेना के पश्चिमी कमान के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. वह सेना के वायु रक्षा कोर के पहले अधिकारी हैं जिन्हें बल में कमांडर-इन-चीफ रैंक पर नियुक्त किया गया है.
चंडीमंदिर कमान जिसे पश्चिमी कमान भी कहा जाता है, इस पर जम्मू सेक्टर के कुछ हिस्सों से लेकर पंजाब तक पाकिस्तान के साथ भारतीय सीमा की रक्षा की जिम्मेदारी है. वह लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह की जगह लेंगे जो 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. खंडूरी पहले सुकना स्थित त्रिशक्ति कोर के कमांडर थे. खंडूरी ने ऑपरेशनल लॉजिस्टिक्स एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट के महानिदेशक के रूप में भी काम किया है.