दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

1990 के बाद जम्मू-कश्मीर : सैन्य अधिकारी बोले- यहां की मां को मिल रही हार, पश्चिम में गाली है 'पाकी'

शीर्ष भारतीय सैन्य अधिकारी ले. जन. केजेएस ढिल्लन (Lt Gen KJS Dhillon, Rajputana Rifles) ने कहा है कि जो लोग विदेश यात्रा कर चुके हैं, वे जानते हैं कि हवाईअड्डों की जांच कैसे होती है. उन्होंने कहा कि 90 के दशक के बाद जो व्यवस्था अस्तित्व में आई, इसके कारण कश्मीर के कई लोग मुख्यधारा से अलग हो गए.

लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन

By

Published : Oct 20, 2021, 8:07 PM IST

श्रीनगर : लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा है कि जो लोग विदेश यात्रा कर चुके हैं, वे जानते हैं कि हवाईअड्डों की जांच कैसे होती है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पश्चिमी दुनिया में 'पाकी' कहलाना गाली समझी जाती है.

श्रीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान ढिल्लन ने सवाल किया, क्या आप ऐसा समाज बनना चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि जब कोई आपको कश्मीरी कहे, तो यह अपराध है? बता दें कि ढिल्लन राजपूताना राइफल्स में पदस्थापित (Lt Gen KJS Dhillon, Rajputana Rifles) हैं.

ढिल्लन ने जम्मू-कश्मीर के हालात के संदर्भ में सवाल किया, हारने वाला कौन है? हमारी कश्मीरी मां, जिसके बच्चे को मदरसे में धकेल दिया गया और एक दिन, साल के भीतर उसकी मृत्यु हो गई.

उन्होंने कहा कि 90 के दशक के बाद जो व्यवस्था अस्तित्व में आई, इस कारण मां के बेटों को या तो शिक्षित नहीं किया गया या मुठभेड़ में मार दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details