भुवनेश्वर : लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती थल सेना के अगले उप प्रमुख बन सकते हैं. उन्हें जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा. इसकी जानकारी सूत्रों ने दी. जनरल चंडी प्रसाद मोहंती वर्तमान में सेना के दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ हैं.
जगतसिंहपुर में जन्मे चंडी प्रसाद मोहंती को भारतीय सेना के 42वें उप-प्रमुख नियुक्त किए जाने की उम्मीद है.
चंडी प्रसाद उप-प्रमुख के रूप में नियुक्त होने वाले पहले ओडिया अधिकारी होंगे. वर्तमान में चंडी प्रसाद दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यरत हैं.
पढ़ें -भारतीय और फ्रांसीसी वायुसेना बुधवार से जोधपुर में करेंगी अभ्यास
चंडी प्रसाद राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून गए. वे राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC), देहरादून में प्रवेश लेने वाले पहले ओडिया बन गए. उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में अपना सैन्य प्रशिक्षण पूरा किया. उन्हें 12 जून 1982 को 'द राजपूत रेजिमेंट' में नियुक्त किया गया था.
उन्हें मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा अध्ययन में एम.फिल से सम्मानित किया गया और रक्षा अध्ययन और प्रबंधन अध्ययन में दो परास्नातक डिग्री भी प्राप्त हैं.