दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू थल सेनाध्यक्ष के नए उप प्रमुख नियुक्त - lt gen bs raju

भारतीय सेना को एक मई को लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lieutenant General Manoj Pande) के रूप में भी नया आर्मी चीफ मिलेगा. वह देश के 29वें थल सेना प्रमुख होंगे और वह जनरल एमएम नरवणे के 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के बाद उनका स्थान लेंगे.

लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू
लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू

By

Published : Apr 29, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 7:09 PM IST

नई दिल्ली: लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को भारतीय सेना (Indian Army) का नया वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नियुक्त किया गया है. अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय- भारतीय सेना ने ट्वीट किया, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल एमएम नरवणे (General MM Naravane) और भारतीय सेना के सभी रैंकों ने लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू (Lieutenant General BS Raju) को भारतीय सेना का वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नियुक्त किए जाने पर बधाई दी.

लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू एक मई 2022 को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की नियुक्ति ग्रहण करेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल राजू वर्तमान में डीजी मिलिट्री ऑपरेशंस की कमान संभाल रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने इससे पहले श्रीनगर स्थित 15 कोर का नेतृत्व किया था.

गौरतलब है कि भारतीय सेना को एक मई को लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lieutenant General Manoj Pande) के रूप में भी नया आर्मी चीफ मिलेगा. वह देश के 29वें थल सेना प्रमुख होंगे और वह जनरल एमएम नरवणे के 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के बाद उनका स्थान लेंगे. वह कोर ऑफ इंजीनियर के पहले अधिकारी होंगे जो थल सेना के प्रमुख होंगे. जनरल नरवणे 28 महीने का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं.

कश्मीर में कर चुके हैं काम
लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को 15 दिसंबर 1984 को जाट रेजिमेंट में कमीशन किया गया था. उनका करियर 38 साल रहा है, जहां वह सेना मुख्यालय में कई महत्वपूर्ण रेजिमेंट, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों में हिस्सा रहे हैं. वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नियुक्त किए जाने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल राजू डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस का पद संभाल रहे हैं. कश्मीर में अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने ‘मां बुला रही है’ मुहिम में प्रमुख भूमिका निभाई थी. उन्होंने मुठभेड़ वाली जगहों पर जाकर आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया था. इसका मकसद उन्हें मुख्यधारा में लाना था. उनके कार्यकाल के दौरान आतंकी घटनाओं में कमी भी आई थी.

Last Updated : Apr 29, 2022, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details