देहरादून:11 जून 2022 का दिन एक और तारीख के रूप में देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) के इतिहास में मील के पत्थर के रूप में साबित हुआ. आज के दिन सालों की कठिन मेहनत के बाद ट्रेनिंग संपन्न कर 377 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बन गए हैं. इस बार पीओपी के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर (दक्षिणी पश्चिमी कमान) ने परेड की सलामी ली. जनरल भिंडर ने आईएमए से पास आउट जेंटलमैन कैडेट को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए देश की आन बान और रक्षा को कायम रख सैन्य शौर्य की तरफ बढ़ने का आह्वान किया.
मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल भिंडर का संदेश:IMA से पास आउट होने वाले कैडेट्स और उनके अभिभावकों सहित आईएमए अकादमी में शिक्षकों को मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है अपने देश के राजदूत के रूप में आप अपने साथ उस स्थान और IMA प्रशिक्षण की खूबसूरत यादों के खजाने को लेकर देश की सैन्य बागडोर को राष्ट्र सुरक्षा में आगे बढ़ाएंगे. लेफ्टिनेंट जनरल भिंडर ने कहा कि भारतीय सैन्य अकादमी द्वारा प्रदान किया जाने वाला प्रशिक्षण सभी पास आउट अधिकारियों के विकास के लिए न सिर्फ एक मजबूत आधार होगा बल्कि पेशेवर और व्यक्तिगत रूप में भी हमारी सभी सेनाओं के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करेगा.
मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने कहा कि आईएमए अपनी समृद्ध विरासत और अपने बहादुर पूर्व छात्रों की वीरता और बलिदान की गाथा को लेकर गर्व महसूस करता है. अंतरराष्ट्रीय ख्याति के इस प्रमुख सैन्य संस्थान ने हाल ही के दिनों में भविष्य के लिए तैयार योद्धाओं, सैन्य अधिकारियों को तैयार करने के लिए प्रमुख पहल की है जो प्रौद्योगिकी गहन युद्ध क्षेत्र की वास्तविकता से अच्छी तरह वाकिफ हैं.
POP के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने सभी पास आउट अधिकारियों को अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र की सेवा के लिए वे हमेशा समर्पित रहें. आज हमारा महान राष्ट्र क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है. ऐसे में एक रणनीतिक और मानसिक के साथ-साथ अनुकूल स्वभाव और सैन्य नेतृत्व के लिए कौशल को सुधारने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: 90 सालों में IMA ने दिये 63 हजार से अधिक युवा जांबाज, गौरवशाली रहा है इतिहास