बेंगलुरु: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा (BJP MP Pratap Simha) को अपनी पार्टी का समर्थन मिलने की उम्मीद है. यह बात सूत्रों ने कही. इस मामले के आरोपियों का विजिटर पास सांसद प्रताप सिम्हा की सिफारिश पर बना था. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता के.एस. ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) ने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक मामले में प्रताप सिम्हा जैसे देशभक्त और हिंदुत्व विचारक की कोई निंदा नहीं कर सकता.
वहीं, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सिम्हा को आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट मिलने की संभावना नहीं है, यही वजह है कि वह विवाद पैदा कर रहे हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सिम्हा का गिरफ्तार आरोपी मनोरंजन डी. के साथ घनिष्ठ संबंध है, जिसने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाई और कनस्तर से धुआंधार पीला धुआं निकालकर लोकसभा ही नहीं, समूचे देश को स्तब्ध कर दिया. मनोरंजन और उनके सहयोगी सागर शर्मा को प्रताप सिम्हा कार्यालय द्वारा पास जारी किए गए थे.
राजनीतिक विश्लेषक चन्नबसप्पा रुद्रप्पा ने कहा कि सिम्हा राजनीति में कूटनीतिक या सुरक्षित खेल खेलने वालों में से नहीं हैं. रुद्रप्पा ने कहा, 'वह हमेशा जोखिम लेते हैं और स्पष्टवादी हैं. उन्हें कूदना पसंद है और वह कुछ सक्रिय सांसदों में से एक हैं. मुझे नहीं लगता कि पार्टी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू करने जा रही है.'