दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : एचपी गोदाम में गैस लीक होने से लगी आग, पांच मजदूर झुलसे - एचपी गोदाम में गैस लीक

झारखंड के पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के खेल हार में एचपी के गोदाम में एलपीजी गैस लीक हो गई. इस हादसे में पांच मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई है.

एचपी गोदाम में गैस लीक
एचपी गोदाम में गैस लीक

By

Published : Feb 20, 2021, 6:19 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 9:30 PM IST

पलामू : झारखंड के पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र में स्थित एचपी के गोदाम में एलपीजी गैस लीक होने से पांच मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई. सभी मजदूरों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, लहार में एचपी के गोदाम में मजदूर भोजन कर रहे थे. इस दौरान पास रखे सिलेंडर से गैस लीक होने लगी, जिससे सिलेंडर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से पांच मजदूर झुलस गए. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

एचपी गोदाम में गैस में आग लगी

मजदूरों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें रांची के रिम्स ले जाया गया है. इधर हादसे के बाद से गोदाम का संचालक गोदाम में ताला बंद कर फरार हो गया.

चिकित्सकों का कहना है कि दोनों का शरीर का लगभग 40 प्रतिशत जल गया है, जबकि तीन अन्य मजदूरों का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और मौका का मुआयना किया.

Last Updated : Feb 20, 2021, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details