नई दिल्ली:आज से नए महीने की शुरुआत हो रही है और पहले ही दिन जोर का झटका लगा है. पेट्रोलियम कंपनियों ने यह झटका दिया है. अक्टूबर के पहले दिन कमर्शियल सिलेंडर को दामों में 43:50 रुपये की वृद्धि की गई है. इस वजह से खान-पीना महंगा हो सकता है.
इंडियन ऑयल के अनुसार अब राजधानी दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1736.50 रुपये का हो गया है. पहले यह 1693 रुपये का था. हालांकि घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं की गई है. वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1805.5 रुपये हो गई है. पहले यह 1770.5 रुपये थी. बता दें, पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिन पर एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं.