नई दिल्ली:केंद्र की मोदी सरकार ने मार्च महीने के पहले दिन ही महंगाई का बम फोड़ दिया है. आज सुबह-सुबह एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ा दिए गए. घरेलू गैस के दाम जहां 50 रुपये बढ़े. वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम करीब 350 रुपये बढ़ाए गए हैं. इसको लेकर विपक्षी दल आक्रामक हो गए हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
कांगेस अध्यक्ष ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नए महीने के पहले दिन सरकार ने होली गिफ्ट दिया है. खड़गे ने ट्वीट करते हुए पोस्ट किया कि सरकार ने आज घरेलू रसोई गैस के दाम 50 रुपये बढ़ाए हैं. वहीं, कमर्शियल गैस भी 350 रुपये महंगा कर दिया गया. जनता सरकार से पूछ रही है कि अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के फरमान, मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान.