दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LPG Price Increased: गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर खड़गे का सरकार पर हमला, पूछा-कैसे बनेंगे होली के पकवान - LPG Cylinder

कांग्रेस ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि होली से पहले सरकार ने देश की जनता को गिफ्ट दिया है.

Etv Bharat kharge attacks modi govt on LPG cylinder price hike
Etv Bharat गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर खड़गे का सरकार पर हमला

By

Published : Mar 1, 2023, 10:33 AM IST

नई दिल्ली:केंद्र की मोदी सरकार ने मार्च महीने के पहले दिन ही महंगाई का बम फोड़ दिया है. आज सुबह-सुबह एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ा दिए गए. घरेलू गैस के दाम जहां 50 रुपये बढ़े. वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम करीब 350 रुपये बढ़ाए गए हैं. इसको लेकर विपक्षी दल आक्रामक हो गए हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है.

कांगेस अध्यक्ष ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नए महीने के पहले दिन सरकार ने होली गिफ्ट दिया है. खड़गे ने ट्वीट करते हुए पोस्ट किया कि सरकार ने आज घरेलू रसोई गैस के दाम 50 रुपये बढ़ाए हैं. वहीं, कमर्शियल गैस भी 350 रुपये महंगा कर दिया गया. जनता सरकार से पूछ रही है कि अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के फरमान, मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान.

पढ़ें:Domestic LPG Prices Increased : घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी, दिल्ली में 1103 रुपये में मिलेगा एक सिलेंडर

आज से ही लागू होंगे बढ़े हुए दाम
वहीं, गैस एजेंसियों ने कहा कि बढ़े हुए दाम आज 1 मार्च से ही लागू होंगे. बता दें, राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम 2119.50 रुपये हो गए हैं. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर अब 1103 रुपये में मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर के लिए 2119.50 रुपये देने होंगे. बता दें, इससे पहले गैस के दाम जनवरी महीने में बढ़ाए गए थे. जनवरी में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी. मायानगरी मुंबई में 1102.50 रुपये का सिलेंडर मिलेगा. वहीं कोलकाता में 1129 रुपये चुकाने होंगे. चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के लिए 1118.50 रुपये खर्च करने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details