दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़े

पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर रसोई गैस के दाम में इजाफा किया है. इससे अब बिना सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 25 रुपये अधिक चुकाने होंगे.

By

Published : Aug 18, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 1:47 PM IST

रसोई गैस
रसोई गैस

नई दिल्ली :पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. इसके लिए अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 25 रुपये ज्यादा देने होंगे. वहीं एलपीजी की कीमतों में वृद्धि के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम 859.50 रुपये हो गया है. एलपीजी की नई कीमत मंगलवार से ही लागू हो गई है.

बता दें कि 2021 की 4 फरवरी को दिल्ली में एलपीजी के प्रति सिलेंडर का दाम 25 रुपये बढ़ाया गया था. उसके बाद 15 फरवरी को 50 रुपये प्रति सिलेंडर और 25 फरवरी और 1 मार्च को 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी. हालांकि अप्रैल की शुरुआत में 10 रुपये की कटौती का गई थी.

गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली और पंद्रह तारीख को रसोई गैस के दाम की समीक्षा करती हैं. इसीक्रम में 1 जुलाई को तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी.

चूल्हा, लकड़ी, सिलेंडर के साथ कांग्रेस की महिला नेताओं ने रसोई गैस के दाम घटाने की मांग की

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत समेत पार्टी की कई महिला नेताओं ने बुधवार को मिट्टी का चूल्हा, लकड़ी और गैस सिलेंडर के साथ मीडिया से बात की और सरकार से आग्रह किया कि रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को वापस लेकर आम गृहणियों को राहत प्रदान की जाए.

सुप्रिया ने यह आरोप भी लगाया कि गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की ताजा बढ़ोतरी नरेंद्र मोदी सरकार का अनैतिक और असंवेदनशील फैसला है.

उनके साथ कांग्रेस नेता अलका लांबा, अमृता धवन और राधिका खेड़ा ने भी रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा.

सुप्रिया ने कहा, रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी अनैतिक और असंवेदनशील है। दिल्ली में 860 रुपये का सिलेंडर का बिक रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से ये सिलेंडर 600 रुपये का बिकना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार इसे 860 रुपये का बेच रही है। देश के कई हिस्सों में इसकी कीमत एक हजार रुपये को पार कर गई है.

उन्होंने दावा किया कि संप्रग सरकार के समय 1.47 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी मिलती थी, लेकिन इस सरकार ने इस सब्सिडी घटाकर 12000 करोड़ रुपये कर दिया है जिस वजह से लोगों को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों से राहत नहीं मिल पा रही है.

सुप्रिया ने कहा, उज्ज्वला योजना पर सीना ठोकने वाली सरकार को पता होना चाहिए कि अब महिलाएं फिर से लकड़ी के ईंधन का उपयोग करने का विवश हैं। प्रधानमंत्री को अब महिलाओं के आंसू क्यों नजर नहीं आते?

ये भी पढ़ें- खुदरा बिक्री महामारी पूर्व स्तर तक पहुंची, त्योहारी मौसम पर नजर : आरएआई

अलका लांबा ने आरोप लगाया कि जब वित्त मंत्री कहती हैं कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं हो सकते तो यह लोकतंत्र को सीधी चुनौती देना है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई स्थानों पर महिलाएं मिट्टी के चूल्हे खरीद रही हैं क्योंकि वे गैस सिलेंडर के खर्च का वहन नहीं कर सकतीं.

राधिका खेड़ा ने कहा कि सरकार को ये बढ़ी हुई कीमतें वापस लेनी चाहिए क्योंकि जनता महंगाई के बोझ को सहन नहीं कर पा रही है.

Last Updated : Aug 18, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details