नई दिल्ली :पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. इसके लिए अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 25 रुपये ज्यादा देने होंगे. वहीं एलपीजी की कीमतों में वृद्धि के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम 859.50 रुपये हो गया है. एलपीजी की नई कीमत मंगलवार से ही लागू हो गई है.
बता दें कि 2021 की 4 फरवरी को दिल्ली में एलपीजी के प्रति सिलेंडर का दाम 25 रुपये बढ़ाया गया था. उसके बाद 15 फरवरी को 50 रुपये प्रति सिलेंडर और 25 फरवरी और 1 मार्च को 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी. हालांकि अप्रैल की शुरुआत में 10 रुपये की कटौती का गई थी.
गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली और पंद्रह तारीख को रसोई गैस के दाम की समीक्षा करती हैं. इसीक्रम में 1 जुलाई को तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी.
चूल्हा, लकड़ी, सिलेंडर के साथ कांग्रेस की महिला नेताओं ने रसोई गैस के दाम घटाने की मांग की
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत समेत पार्टी की कई महिला नेताओं ने बुधवार को मिट्टी का चूल्हा, लकड़ी और गैस सिलेंडर के साथ मीडिया से बात की और सरकार से आग्रह किया कि रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को वापस लेकर आम गृहणियों को राहत प्रदान की जाए.
सुप्रिया ने यह आरोप भी लगाया कि गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की ताजा बढ़ोतरी नरेंद्र मोदी सरकार का अनैतिक और असंवेदनशील फैसला है.
उनके साथ कांग्रेस नेता अलका लांबा, अमृता धवन और राधिका खेड़ा ने भी रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा.