नई दिल्ली :तेल विपणन कंपनियों ने गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है. दिल्ली में 19 किग्रा का गैर-सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1623 रुपये में मिलेगा.
गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा - रसोई गैस सिलेंडर दाम
गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है. वहीं, घरेलू रसोई गैस की कीमत जस की तस बनी हुई है.
रसोई गैस सिलेंडर
अच्छी खबर यह है कि इस बार घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर पिछले महीने के रेट पर मिलेगा.
बता दें कि जुलाई की शरुआत में तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25.50 रुपये का इजाफा किया था. वर्तमान में दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये पर है.