नई दिल्ली: मंगलवार को केंद्र सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी का ऐलान किया था. जिसे सरकार ने देश की बहनों में पीएम मोदी की तरफ से रक्षाबंधन का तोहफा बताया था. इस ऐलान के बाद बुधवार को देशभर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये सस्ता हो गया लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे सस्ता और सबसे महंगा LPG सिलेंडर किस शहर में और कितने का मिल रहा है ? देश के अलग-अलग राज्यों में एलपीजी के अलग-अलग दाम क्यों होते हैं ? यहां तक की राज्य के अलग-अलग शहरों में भी एलपीजी की कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं.
फिलहाल रसोई गैस के दाम हर महीने की पहली तारीख को घटते और बढ़ते हैं. पिछले कुछ सालों में घरेलू गैस के दाम बढ़े हैं जिससे हर घर पर महंगाई की मार पड़ी है. ऐसे में सरकार ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी करके महंगाई से राहत दी है. इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की अतिरिक्त छूट दी गई है यानी उज्ज्वला का सिलेंडर 400 रुपये सस्ता हो गया है.
सबसे महंगा और सबसे सस्ता-बीते कुछ वक्त से एलपीजी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. जिसके चलते कई शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1200 रुपये तक पहुंच गए थे. सरकार के 200 रुपये कीमत घटाने के बाद देश के लगभग सभी राज्यों और शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 1000 रुपये से नीचे आ गए हैं. लेकिन बिहार की राजधानी पटना में अब भी सिलेंडर की कीमतें 1001 रुपये है, जो केंद्र सरकार के फैसले से पहले 1201 रुपये थी. इस लिहाज से पटना में एलपीजी सिलेंडर सरकार की छूट के बाद भी सबसे महंगा मिल रहा है. वहीं दिल्ली और मुंबई में सिलेंडर सबसे सस्ता कहा जा सकता है, जहां मुंबई में 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 902.50 रुपये हैं वहीं दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है.