नई दिल्ली: गैस कंपनियों ने नए महीने अप्रैल के पहले दिन ही बड़ी राहत दी है. आज सुबह गैस सिलेंडरों के दामों को लेकर बड़ा एलान किया गया है. बता दें, सभी गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं.
गैस कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडरों के घटाए रेट
शनिवार सुबह सरकारी गैस कंपनियों ने एलपीजी गैस के दामों में कटौती करने का एलान किया है. ये कटौती कमर्शियल गैस सिलेंडरों पर की गई है. बता दें, 19 किग्रा. वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 92 रुपय तक घटाए गए हैं. देश के मेट्रो शहर में यह कटौती की गई है.
ये हैं नए रेट
दिल्ली- 2028.00
कोलकाता- 2132.00
मुंबई- 1980.00
चेन्नई- 2192.50
जानें पुराने रेट
दिल्ली2119.50
मुंबई 2071.50
कोलकाता 2221.50
चेन्नई 2268.00
इतने रुपयों की हुई कटौती
शनिवार से राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 91.50 रुपये सस्ता हुआ है. नए रेट 2028 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. वहीं, कोलकाता में 89.50 रुपये की कटौती की गई है. अब नया सिलेंडर 2132 रुपये में मिलेगा. वहीं, मायानगरी मुंबई में 91.50 रुपये दाम घटाए गए हैं. नए दाम 1980 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं. चेन्नई में 75.50 की कटौती हुई है. नए दाम 2192.50 रुपये हो गया हैं.
घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में बदलाव नहीं
गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया है. राजधानी नई दिल्ली में एलपीजी गैस का दाम 1103 रुपय प्रति सिलेंडर है. पिछले महीने कंपनियों ने इसके दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी. वहीं, कमर्शियल गैस के दाम 350 रुपये तक बढ़ाए थे.