चेन्नई : बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्वी हिस्से पर बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम दिशा की ओर बढ़ गया है. इसके आज दक्षिणी आंध्र प्रदेश और उससे लगे उत्तरी तमिलनाडु के तट तक पहुंचने का अनुमान है. इससे आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी.
विभाग ने कहा कि अगले 120 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती दबाव बनने की संभावना हालांकि शून्य है. विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि कम दबाव के क्षेत्र के 18 नवंबर तक पश्चिम की ओर बढ़ने तथा दक्षिणी आंध्र प्रदेश और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु के तटों तक पहुंचने का अनुमान है.
पढ़ें :चेन्नई में महिला इंस्पेक्टर ने एक बेहोश आदमी को कंधे पर उठाया और उसकी जान बचाई, वीडियो वायरल
यहां क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान में कहा गया है कि 18 नवंबर को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम और रानीपेट्टई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा तिरुवन्नामलाई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, चेंगलपट्टू, तिरुपत्तूर और वेल्लोर जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है.