मैसूर: शहर के एक होटल में प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है.
दोनों की पहचान नागमंगला के निवासी लोकेश और अमूल्या के रूप में हुई. दोनों शहर के एक प्राइवेट होटल में रुके हुए थे. जब बुधवार शाम को आवाज देने पर दोनों बाहर नहीं आए तो, स्टाफ ने इसकी जानकारी मैनेजर को दी.