लखनऊ : यूपी के गोरखपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुसम्ही बाजार में बीती रात एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था. तभी फिल्मी अंदाज में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे लड़की के प्रेमी ने स्टेज पर दूल्हे के सामने दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद लोगों ने प्रेमी युवक को पकड़कर खूब पीटा.
युवक की जमकर हुई पिटाई
जानकारी के मुताबिक, खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार निवासी सुदामा विश्वकर्मा की बेटी की शादी देवरिया के शिवनाथ विश्वकर्मा से तय थी. बुधवार की रात बारात कुसम्ही पहुंची. यहां द्वार पूजा का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद दूल्हा-दुल्हन को वरमाला के लिए स्टेज पर लाया गया. इस दौरान दूल्हे के लिबास में लड़की का प्रेमी गोलू विश्वकर्मा कुल्हाड़ी लेकर स्टेज पर चढ़ गया और दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया. इसके बाद मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की और वह बुरी तरह घायल हो गया.