दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

परिवार की दकियानूसी सोच से तंग आकर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या की कोशिश - Lover couple tried to commit suicide

कर्नाटक के मैसूर में प्रेमी युगल ने आत्महत्या की कोशिश की. बताया जा रहा है कि दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 9, 2020, 11:04 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 1:07 PM IST

बेंगलुरु : आज के लोग यह समझते हैं कि उन्होंने बहुत तरक्की कर ली है. लेकिल लोगों की सोच आज भी नहीं बदली है. सदियों से लोग इस प्रथा को नहीं मानते आ रहे हैं. लोग आज भी अंतर्जातीय विवाको अपनाने को तैयार नहीं हैं. कर्नाटक के दुग्गहल्ली गांव में प्रेमी युगल ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. प्रेमी युगल के परिजन दोनों की शादी कराने को तैयार नहीं थे. जिस कारण दोनों ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया.

परिजन दूसरी जाति होने के कारण दोनों के रिश्ते को मामने को तैयार नहीं थे. इससे तंग आकर दोनों ने लड़की के घर पर आत्महत्या करने की ठानी. जब लड़की के परिवार के सदस्य घर से बाहर गए थे, तो लड़की ने लड़के को फोन किया. दोनों ने एक दूसरे के गर्दन पर चाकू से वार करके आत्महत्या करने की कोशिश की. उस समय हुलहल्ली पुलिस को इस घटना की जानकारी हुई और वह घटनास्थल पर पहुंच गई. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, दोनों की हालत बहुत गंभीर है.

Last Updated : Oct 10, 2022, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details