लखनऊ : राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र से एक वीडियो वायरल (video viral) हुआ है, जहां पर कुछ ग्रामीण प्रेमी युगल को पीट रहे हैं. वीडियो में ग्रामीणों का कहना है कि प्रेमियों की कुछ हरकतों से गांव के युवाओं पर खराब असर पड़ रहा है. गांव का माहौल अच्छा रहना चाहिए, वहीं वीडियो के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
UP: बातें करते देख ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की कर दी जमकर पिटाई, वीडियो वायरल - प्रेमी युगल की पिटाई का मामला
राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र से एक वीडियो वायरल (video viral) हुआ है, जहां पर कुछ ग्रामीण प्रेमी युगल को पीट रहे हैं. वीडियो में ग्रामीणों का कहना है कि प्रेमियों की कुछ हरकतों से गांव के युवाओं पर खराब असर पड़ रहा है.
प्रेमी युगल की पिटाई.
वहीं मामले पर सेकेंड इंस्पेक्टर मलिहाबाद अरविंद सिंह राना का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा प्रेमी युगल की पिटाई का वीडियो जानकारी में आया है. अभी पीड़ित की ओर से कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखाई पड़ रहे दबंगों के खिलाफ शांति भंग में कार्यवाही कर दी गई है, फिलहाल आपसी सहमति से दोनों पक्षों ने सुलाह समझौता कर लिया है.
यह भी पढ़ें : भगोड़े अब्बास अंसारी पर कार्रवाई, विधायक आवास पर लखनऊ पुलिस ने चस्पा किया नोटिस