दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दूसरी जगह शादी तय होने पर प्रेमी ने प्रेमिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

कासंगज में प्रेमिका की शादी कही और तय होने से नाराज प्रेमी ने किशोरी को पेट्रोल डालकर जला दिया. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

कासंगज
कासंगज

By

Published : May 18, 2023, 12:43 PM IST

कासगंजःजिले में बुधवार को एक दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई. आरोप है कि कोतवाली पटियाली क्षेत्र में प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से खफा प्रेमी ने पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया, जिससे किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई. आनन-फानन परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पीड़िता के पिता ने बताया कि उनके पड़ोस में नीरज नाम का युवक रहता है जो ई रिक्शा चलाता है. वह उनकी नाबालिग बेटी पर जबरन शादी करने का दवाब बना रहा था. इसकी वजह से उन्होंने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी थी. इसी बात से नाराज होकर उसने बेटी के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. पीड़िता के पिता के अनुसार, किशोरी की चीख पुकार सुनकर वो दौड़े और बमुश्किल आग को बुझाया. लेकिन, तब तक बेटी गंभीर रूप से झुलस चुकी थी. उसे तत्काल कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि किशोरी के पिता ने सूचना दी थी कि उसकी पुत्री के ऊपर एक लड़के नीरज ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम संबंध का नजर आ रहा है. किशोरी के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगीं हुई हैं. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.

बता दें कि ऐसा ही एक मामला मंगलवार को मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र से भी सामने आया था. जहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक किशोरी को उसके ही पड़ोसी ने घर में घुसकर डीजल डालकर जिंदा जला दिया था, जिसमें इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःछेड़छाड़ का विरोध करने पर घर में घुसकर किशोरी को जिंदा जलाया, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details