कासगंजःजिले में बुधवार को एक दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई. आरोप है कि कोतवाली पटियाली क्षेत्र में प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से खफा प्रेमी ने पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया, जिससे किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई. आनन-फानन परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़िता के पिता ने बताया कि उनके पड़ोस में नीरज नाम का युवक रहता है जो ई रिक्शा चलाता है. वह उनकी नाबालिग बेटी पर जबरन शादी करने का दवाब बना रहा था. इसकी वजह से उन्होंने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी थी. इसी बात से नाराज होकर उसने बेटी के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. पीड़िता के पिता के अनुसार, किशोरी की चीख पुकार सुनकर वो दौड़े और बमुश्किल आग को बुझाया. लेकिन, तब तक बेटी गंभीर रूप से झुलस चुकी थी. उसे तत्काल कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.