भरतपुर (राजस्थान) :मुगल बादशाह अकबर के बेटे राजकुमार सलीम और उनके दरबार की नर्तकी अनारकली की प्रेम कहानी किसी से छुपी हुई नहीं है, लेकिन इतिहास के पन्नों में भरतपुर के युवराज जवाहर सिंह और गन्ना बेगम की प्रेम कहानी पर समय की गर्द छाई हुई है. आज इस गर्द को हम कुछ साफ करने जा रहे हैं. आपको सुनाएंगे युवराज जवाहर और गन्ना बेगम की प्रेम कहानी...
युवराज जवाहर सिंह और गन्ना बेगम एक दूसरे को बेइंतहा मोहब्बत करते थे, लेकिन दोनों की मोहब्बत भरतपुर के महाराजा और युवराज के पिता सूरजमल को नागवार थी. युवराज जवाहर सिंह और गन्ना बेगम की प्रेम की दर्द भरी दास्तां से जुड़े कई रोचक तथ्यों को भरतपुर के इतिहासकारों ने ईटीवी भारत के साथ साझा किया है.
गन्ना बेगम का परिचय
गन्ना बेगम ईरानी मुस्लिम नृत्यांगना थी. माता-पिता दोनों शायर थे और दिल्ली में रहते थे. गन्ना के पिता का देहांत उसके जन्म के कुछ वर्ष बाद ही हो गया था. गन्ना की मां मन्ना बेगम दिल्ली की मशहूर नाचने-गाने वाली थी. मगर उसने एक सरदार के साथ निकाह करने के बाद यह पेशा छोड़ दिया.
जवाहर सिंह और गन्ना की मुलाकात
जाट अधीन आगरा शहर में एक रिश्तेदार पर गन्ना के पिता का कुछ रुपया उधार था, उसे लेने के वास्ते गन्ना कठोर निगरानी और सुरक्षा में आगरा निवास कर रही थी. उसी वक्त गन्ना बेगम और राजकुमार जवाहर सिंह का मिलन हुआ. भरतपुर के राजकुमार जवाहर सिंह आगरा में युद्ध अभियान पर थे. वहीं गन्ना बेगम थी. एक दिन गन्ना बेगम नृत्य में मशगूल थी और उसी समय वहां से गुजर रहे राजकुमार जवाहर सिंह की उन पर नजर पड़ी.
गन्ना की खूबसूरती पर मोहित हो गए जवाहर
राजकुमार जवाहर सिंह उसकी बेइंतहा खूबसूरती को देखकर अपना दिल दे बैठे. राजकुमार जवाहर सिंह ने गन्ना बेगम से मिलकर अपने प्रेम का इजहार किया और उसे जीवन साथी बनाने की इच्छा जताई. इसके बाद दोनों का प्रेम परवान चढ़ता गया, लेकिन इसकी जानकारी महाराजा सूरजमल तक भी जल्द पहुंच गई. राजकुमार जवाहर सिंह और गन्ना बेगम का हर दिन मिलना-जुलना होता रहा और एक दिन राजकुमार जवाहर सिंह ने गन्ना बेगम से साथ चलने के लिए कहा, लेकिन गन्ना बेगम ने साथ चलने से मना कर दिया.
गन्ना बेगम ने कहा कि कुछ दिन बाद वह पूरे खेमे के साथ फर्रुखाबाद जाएंगे. उस समय रास्ते में राजकुमार जवाहर सिंह अपनी छोटी सी सैन्य टुकड़ी लेकर हमला करके उन्हें अहमद खां वंगश की कैद से छुड़ा ले जाएं. इससे लोग उनसे उल्टे-सीधे सवाल भी नहीं करेंगे और वह खुद को राजपूतानी बताकर उनके साथ आराम से जीवन यापन कर सकेंगी.
महाराजा सूरजमल ने योजना पर फेरा पानी
योजना के अनुसार, गन्ना बेगम अपनी मां और काफिले के साथ फर्रुखाबाद के लिए निकल पड़ी और उसी समय राजकुमार जवाहर सिंह ने अपने ढाई सौ घुड़सवारों के साथ उनके काफिले पर हमला बोल दिया, लेकिन ठीक उसी समय सूचना पाकर महाराजा सूरजमल अपने 2000 सैनिकों के साथ मौके पर पहुंच गए और राजकुमार जवाहर सिंह को डांट लगाते हुए कहा कि हम इस तरह की बटमारी (लूट) नहीं करते.