ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल (special love rashifal) में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, आइये जानेंं (Love Horoscope 18 March 2022) आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि
आर्ट और लिटरेचर में रुचि रखने वाले लव-बर्ड्स के लिए आज का दिन शुभ है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ हुई मुलाकात से आपका मन खुश रहेगा. दोपहर के बाद घर में शांतिपूर्ण वातावरण रहेगा. दोपहर के बाद भी ज्यादातर समय मौन रहने का प्रयास करें. नकारात्मक विचारों को मन में नहीं आने दें.
वृषभ राशि
आज आपको वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. पानी वाली जगहों से दूर रहें. दोपहर के बाद लव-लाइफ में सुधार होगा. मन में उठती कल्पना की लहरें कुछ नया रोमांचक अनुभव करवाएंगी.
मिथुन राशि
लव-लाइफ में किसी खास के मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. दोपहर के बाद घर में किसी विवाद का वातावरण बन सकता है. नेगेटिव विचार आपको हताशा में धकेल सकते हैं लेकिन भाग्य आज आपका साथ देगा.
कर्क राशि
आज आपको लव-लाइफ में नए संबंधों को बढ़ाने के अवसर मिलने वाले हैं. लव पार्टनर और रिश्तेदारों का साथ मिलेगा. वाणी की सुंदर शैली से लव-बर्ड्स अपना काम आसानी से बना लेंगे. दोपहर के बाद डेट पर जाने की संभावना है. स्वीटहार्ट के साथ निकटता का अनुभव करेंगे.
सिंह राशि
मैरीड कपल के बीच प्यार ज्यादा रहेगा. आज दोपहर बाद वाणी में उग्रता हो सकती है. पारिवारिक वातावरण में भी मेल-जोल होगा. विदेश में रहने वाले लव पार्टनर और रिश्तेदारों से आपको लाभ हो सकता है. आज फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ शॉपिंग आनंददायक रहेगी.
कन्या राशि
लव-लाइफ के लिए आज का दिन सकारात्मक है. मन को आज इमोशनन्स में ना बहने दें. आज किसी बात को लेकर मन थोड़ा उदास रहेगा. किसी बात की उलझन हो तो उसे दूर करने का प्रयास करें. लव-बर्ड्स किसी के साथ विवाद और झगड़े में न पड़ें.