रामगढ़ः झारखंड में लव जिहाद में हत्या के बाद धमकी और जान से मारने की धमकी देने का एक और मामला सामने आया है. ताजा मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र का है और वारदात 31 मई की रात की है.
इसे भी पढ़ें-लव जिहाद मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची रांची पुलिस, मॉडल का दर्ज होगा बयान
रामगढ़ में लव जिहाद की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सजा काटकर जेल से बाहर निकले आरजू मंसूरी नामक एक युवक ने 31 मई की देर रात एक युवती के घर में घुसकर उसके साथ गलत हरकत करने लगा और जब लड़की ने विरोध किया तो चाकू निकालकर उसे जान से मारने की कोशिश करने लगा. आरजू लड़की की गर्दन पर चाकू रखकर कहने लगा कि मुझसे दोस्ती कर लो, नहीं तो जान से मार देंगे. डर से घबरायी युवती अपनी जान बचाते हुए बाहर भागी और लोगों से मदद की गुहार लगाने लगी. इसी बीच कुछ लोगों को पता चला और उन्होंने हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी दी. इन कार्यकर्ताओं ने तुरंत युवती के घर जाकर उसे बचाया और आरजू मंसूरी को पुलिस के हवाले कर दिया.
इस मामले में युवती ने बताया कि आरजू मंसूरी हमेशा उसका पीछा किया करता है और साथ ही उस पर दोस्ती करने का दबाव बनाया करता है. इसी को लेकर युवती ने थाने में आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ थाना में केस नंबर 135/23 दिनांक 1.6.23 u/s 453/341/323/354(D)/308 धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. रामगढ़ पुलिस की ओर से बताया गया कि जल्द ही कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए आरजू मंसूरी को जेल भेजा जा रहा है.
क्या लिखा है लड़की के आवेदन मेंः पीड़िता ने अपने आवेदन में लिखा है कि आज दिनांक 31/05/2023 को रात करीब 9 बजे आरजू मंसूरी (पिता सुल्तान मन्सुरी सा0 दुसाध मोहल्ला थाना + जिला रामगढ निवासी) अज्ञात 8 व्यक्ति के साथ मेरे घर में घुस के मेरे साथ मारपीट करने लगा तथा मेरा गला पकड़कर जान से मारने की नीयत से मेरा गला दबाने लगा साथ ही चाकू निकालकर जहां तहां चलाने लगा' और मुझसे कहने लगा मुझसे दोस्ती कर लो नहीं तो जान से मार देंगे. मैं किसी तरह वहां से भागी और बचाओ बचाओ मदद की गुहार लगाने लगी तभी गांव मुहल्ला के कुछ लोगों ने आकर मुझे बचाया और थाना को इसकी सूचना दी फिर थाना से कुछ अधिकारी आए और उसे गिरफ्तार करके थाना ले आये. आरज मंसूरी हमेशा मेरा पीछा किया करता था जबरन मुझसे दोस्ती करने की कोशिश करता था और बार बार मेरा पीछा किया करता था. अपनी जान माल की रक्षा और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी से निवेदन भी पीड़िता ने किया है.
बता दें कि बीते 14 जनवरी को आरजू मंसूरी के भाई अरमान खान ने एक महिला की हत्या कर दी थी. इसके बाद आरजू ने महिला की बड़ी बहन को भी जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद अरमान खान के साथ आरजू मंसूरी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और आरजू जेल से छूटने के बाद अब दूसरी युवती का पीछा कर उससे दोस्ती करने का दबाव बना रहा है. ऐसा ना करने पर वो युवती पर हमला भी कर रहा है. इस मामले पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल साइट पर पूरे मामले को डालकर सवाल भी किए हैं और शासन प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- Love Jihad in Ramgarh: विवाहिता को प्रेम जाल में फंसाया, फिर कर दी हत्या