दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखनऊ में NEET की तैयारी कर रही छात्रा पर तेजाब फेंकने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने दी ऐसी सजा - अलीगंज थाना लखनऊ

लखनऊ में एक युवक ने निकाह का दबाव बनाने के लिए छात्रा पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. डरी सहमी छात्रा ने आपबीती घर में बताई और पढ़ाई छोड़ खुद को घर में बंद कर लिया. पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

c
c

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 7:42 AM IST

Updated : Oct 27, 2023, 7:11 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में लड़के द्वारा एक छात्रा पर जबरन निकाह करने का दबाव बनाने मामला दर्ज हुआ है. नीट की पढ़ाई कर रही छात्रा ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा का आरोप है कि युवक उसे दो साल से परेशान कर रहा है. अव युवक निकाह करने का दबाव बना रहा है और इनकार करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है. परिजनों को जानकारी होने पर पिता के साथ थाने पहुंच कर छात्रा ने आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

अलीगंज पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता नीट की छात्रा है. छात्रा ने पिता के साथ थाने पहुंच कर इंटरमीडिएट के छात्र सैय्यद शिजान के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. आरोप है कि उसकी जान पहचान दो वर्ष पहले जब सैय्यद शिजान से हुई थी. तब वह 10वीं और सिजान 12वीं का छात्र था. उसी समय से शिजान दोस्ती के बहाने कई बार छेड़छाड़ की, लेकिन पढ़ाई छूटने के डर से छात्रा नजरअंदाज करती रही. कुछ समय बाद शिजान की हरकतें बढ़ गईं और सरेराह छेड़खानी करने लगा. इसके अलावा निकाह करने को कहा. इस बात का विरोध करने पर उसने तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकी दी. फिलवक्त छात्रा ने 12वीं की परीक्षा पास कर नीट में दाखिला करा लिया है. अब शिजान कोचिंग पहुंचकर छात्रा से छेड़छाड़ करता है और निकाह करने का दबाव बना रहा है. इसके अलावा वह पीछा करके घर तक पहुंच जाता है. तेजाब फेंके जाने के डर से छात्रा ने कोचिंग जाना बंद करके खुद को घर में कैद कर लिया था.



इंस्पेक्टर नागेश उपाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा का आरोप है कि एक युवक उसके साथ लगातार दो साल से छेड़छाड़, जबरदस्ती बात और निकाह के लिए दबाव बना रहा है. आरोपी ने छात्रा पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी है. जिससे छात्रा डर सहम कर पढ़ाई छोड़कर खुद को घर में कैद कर लिया था. आरोपी के खिलाफ छेड़खानी, जान से मारने और तेजाब फेंकने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.



यह भी पढ़ें : Watch Video : प्रेमिका के लिए हिंदू युवक ने अपनाया इस्लाम धर्म, मुस्लिम युवती से किया निकाह

Love Jihad In Himachal: सोनू बन अयाज खान ने लड़की को फंसाया!, जम्मू ले जाकर किया जबरन निकाह, धर्मांतरण का बनाया दबाव, ऐसे चंगुल से निकली पीड़िता

Last Updated : Oct 27, 2023, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details