लखनऊ : राजधानी लखनऊ में लड़के द्वारा एक छात्रा पर जबरन निकाह करने का दबाव बनाने मामला दर्ज हुआ है. नीट की पढ़ाई कर रही छात्रा ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा का आरोप है कि युवक उसे दो साल से परेशान कर रहा है. अव युवक निकाह करने का दबाव बना रहा है और इनकार करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है. परिजनों को जानकारी होने पर पिता के साथ थाने पहुंच कर छात्रा ने आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
अलीगंज पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता नीट की छात्रा है. छात्रा ने पिता के साथ थाने पहुंच कर इंटरमीडिएट के छात्र सैय्यद शिजान के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. आरोप है कि उसकी जान पहचान दो वर्ष पहले जब सैय्यद शिजान से हुई थी. तब वह 10वीं और सिजान 12वीं का छात्र था. उसी समय से शिजान दोस्ती के बहाने कई बार छेड़छाड़ की, लेकिन पढ़ाई छूटने के डर से छात्रा नजरअंदाज करती रही. कुछ समय बाद शिजान की हरकतें बढ़ गईं और सरेराह छेड़खानी करने लगा. इसके अलावा निकाह करने को कहा. इस बात का विरोध करने पर उसने तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकी दी. फिलवक्त छात्रा ने 12वीं की परीक्षा पास कर नीट में दाखिला करा लिया है. अब शिजान कोचिंग पहुंचकर छात्रा से छेड़छाड़ करता है और निकाह करने का दबाव बना रहा है. इसके अलावा वह पीछा करके घर तक पहुंच जाता है. तेजाब फेंके जाने के डर से छात्रा ने कोचिंग जाना बंद करके खुद को घर में कैद कर लिया था.