अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक हिंदू महिला को लव जिहाद का शिकार बनाकर युवक ने मां बना दिया. महिला के 10 माह की बेटी है. अब वह युवक महिला की छोटी बहन को लव जिहाद का शिकार बनाना चाह रहा है. युवक युवती की मां पर उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने का दबाव बना रहा है. इस बीच युवक युवती को लेकर भाग भी गया था. लेकिन, जब युवती को उसके इरादे पता चले तो वह किसी तरह उसके चंगुल से भाग निकली. युवती की मां ने पुलिस में शिकायत करके युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, शहर के कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित मां का आरोप है कि 24 मई 2023 को वह घर से सुबह नौ बजे काम करने के लिए गई थी. उसकी छोटी बेटी घर पर अकेली थी. तभी उसकी बड़ी बेटी का पति जावेद घर पहुंचा और उसकी छोटी बेटी (18) को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. पीड़ित युवती ने किसी तरह 10 दिन बाद उसके चंगुल से छूटकर पूरी दास्तां अब अपने परिजनों को बताई है. घटना के बाद आरोपी युवक फरार है.
दरअसल पीड़िता की बड़ी बेटी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. वह जावेद के यहां मीट फैक्ट्री में काम करती करती थी. जावेद ने उसे बातों में फसाकर पहले तो उसका पति से तलाक कराया. उसके बाद निकाह कर उसके साथ रहने लगा. छह साल तक साथ रखने के दौरान उसे एक बेटी हुई, जिसके बाद जावेद ने उसे छोड़ दिया. बच्ची अब दस माह की है. अब जावेद की नजर छोटी बेटी पर है. उससे निकाह करने का दबाव बना रहा है.