ईटीवी भारत डेस्क:सभी लोग खासतौर पर यंग जनरेशन के लोगों में अपनी लव लाइफ (Love rashifal) को लेकर काफी उत्साह रहता है. सब जानना चाहते हैं कि आने वाला दिन कैसा बीतेगा. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. जानें अपनी लव लाइफ से जुड़ी हर बात लकी कलर और खास उपाय के साथ. Love horoscope.
मेष राशि:आज आप में भावुकता काफी रहेगी, इस कारण आज लव-लाइफ में आपको निर्णय लेने में काफी परेशानी होगी. किसी की बात या व्यवहार से आपकी भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है. किसी से अनावश्यक विवाद हो सकता है. भोजन और नींद में अनियमितता रहने से उदासी होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से बाहर घूमने जाने का कार्यक्रम स्थगित कर देना फायदे में रहेगा.मन की शांति के लिए आध्यात्म का सहारा लें.
ये भी पढ़ें :फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि:आज आप किसी बात को लेकर इमोशनल रहेंगे. इससे आपका मन को ठेस पहुंच सकती है. दोपहर के बाद स्थिति में बदलाव होगा. आपकी कोई पुरानी चिंता दूर होगी. इस कारण आप का मन खुश रहेगा. परिजनों या दोस्तों के साथ अच्छा भोजन करने का अवसर मिलेगा. कोई आकस्मिक यात्रा हो सकती है. परिवार, फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ कोई छोटा विवाद आगे बड़ा हो सकता है. इस दौरान मौन रहकर विवाद टाल सकेंगे.
मिथुन राशि:आर्थिक लाभ मिलने के साथ ही फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से गिफ्ट प्राप्त हो सकता है. इससे आप अधिक खुश होंगे. सभी के साथ मिलकर आनंददायक समय गुजारेंगे. दांपत्यजीवन खुशनुमा बना रहेगा. आज का दिन लाभदायक साबित होने की आशा रख सकते हैं. सुबह से ताजगी और प्रसन्नता का अनुभव होगा. सगे-संबंधियों, फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मिलकर भोजन का आनंद लेंगे.
कर्क राशि:शरीर और मन में बेचैनी तथा अस्वस्थता का अनुभव होगा. मन की उदासी और दुविधा के कारण आपकी निर्णय शक्ति प्रभावित होगी. परिजनों, फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मनमुटाव का प्रसंग बनने से किसी काम में मन नहीं लगेगा.गलतफहमी या वाद-विवाद से दूर रहने की जरूरत है. हो सके तो ज्यादातर समय मौन रहें.
Sun in Virgo :सूर्य राशि परिवर्तन युवराज के घर ग्रहराज का आगमन, इनको मिलेगा सुख-सौभाग्य व धन-सम्मान
सिंह राशि:फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं. उत्तम भोजन प्राप्त होगा.फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से आज विशेष सहायता प्राप्त होगी. कुछ खरीदारी के लिए कहीं बाहर जाने का अवसर मिलेगा. सहयोग प्राप्त होगा. कोई शुभ प्रसंग हो सकता है. वैवाहिक जीवन बेहतर रहेगा. पत्नी का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन उत्तम है.
ये भी पढ़ें :हनुमान जी का देवत्व है पूजनीय और जीवन चरित्र अनुकरणीय