ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, आइये जानते हैं 4 मार्च 2022 को आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रेम जीवन में अपने साथी से बिछड़ना पड़ सकता है. आप गलत जगह पैसे का निवेश न करें, सावधान रहें. मैरीड कपल के लिए दिन आनंददायक रहेगा.
वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
लव पार्टनर का साथ मूड को रिफ्रेश कर सकता है और सुखद पलों का अनुभव होगा. दांपत्यजीवन में जिम्मेदारियां साझा करें. विपरीत लिंगी से लाभ होगा, खासतौर पर महिला वर्ग से.
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लव बर्ड्स के बीच अच्छी समझ हो सकती है. लव-लाइफ में मनोरंजन पर धन खर्च होगा. आज पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी किसी अच्छे व्यक्ति से मिलना हो सकता है. दोपहर बाद आप अधिक इमोशनल रहेंगे.
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज मौज-मस्ती, मनोरंजन पर धन खर्च करेंगे. भाई-बहनों, परिजनों के साथ समय अच्छा गुजरेगा. लव पार्टनर और मित्रों के साथ घूमने जा सकते हैं.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
लव लाइफ तनावपूर्ण हो सकती है. वाणी व्यवहार को संयमित रखना आपके हित में रहेगा.आप अपनी लव-लाइफ को होल्ड पर रख सकते हैं, आपके लिए समय चिंता का बना रहेगा. आज आपका मन भी किसी काम में नहीं लगेगा.