दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Love Horoscope 4 August : आपके लव राशिफल मे क्या है खास, जानने के लिए पढ़ें आज का लव राशिफल - Love Horoscope in hindi 4 August

Hindi Me Aaj Ka Rashifal : 4 अगस्त के आपके लव राशिफल में क्या कुछ खास है. जानने के लिए पढ़ें आपना राशिफल. पढ़ें पूरी खबर..

Love Horoscope 4 August 2023
4 अगस्त का लव राशिफल

By

Published : Aug 4, 2023, 6:32 AM IST

मेष राशि (ARIES) : लव लाइफ सकारात्मक रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अच्छा है. आज का दिन आप सामाजिक काम और मित्रों के साथ भागदौड़ में व्यतीत करेंगे. नए लोगों से आपका परिचय होगा. दूर रहने वाली संतान या रिश्तेदारों का समाचार मिलेगा. कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है.

वृषभ राशि (TAURUS)
लव लाइफ अधिक सुखमय रहेगा. आज का दिन आप उल्लास से गुजारेंगे. प्रेम जीवन में सकारात्मकता रहेगी. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. विलंब से हो रहे काम पूरे हो सकेंगे. घर-परिवार में शांति का माहौल होगा.

मिथुन राशि (GEMINI)
आज आपको थोड़ी प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ेगा. संतान को लेकर चिंता होगी. विरोधियों के साथ वाद-विवाद को टालना बेहतर रहेगा. जीवनसाथी के साथ चल रहा विवाद दोपहर के बाद समाप्त हो सकता है.

कर्क राशि (CANCER)
लव लाइफ में साथी की भावना का भी सम्मान करें. क्रोध की अधिकता रहेगी. स्वास्थ्य संबंधी शिकायत रहेगी. अनैतिक काम से दूर रहें और विचारों पर संयम रखें, अन्यथा बड़ी हानि हो सकती है. पारिवारिक सदस्यों के साथ झगड़े या वाद-विवाद होने की आशंका है.

सिंह राशि (LEO) पति-पत्नी के बीच मामूली बात को लेकर मतभेद हो सकता है. इस कारण दिनभर आप उदास रहेंगे. लाइफ पार्टनर का स्वास्थ्य चिंता का कारण होगा. सांसारिक विषयों में आपका मन नहीं लगेगा. समाज में आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंच सकती है. दोस्तों से मिलकर आपको खुशी मिलेगी.

कन्या राशि (VIRGO)
आपका तन-मन स्वस्थ रहेगा. घर में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. भाग्य आपके साथ है. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है. हालांकि बाहर खाने-पीने में लापरवाही ना करें.

तुला राशि (LIBRA)
संतान की प्रगति से खुशी का अनुभव करेंगे. किसी बात की चिंता रहने से मन उदास रह सकता है. आज किसी के साथ वाद-विवाद हो सकता है. आपको किसी बात की गहराई में अधिक नहीं उतरना चाहिए. पारिवारिक जीवन सामान्य बना रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
आपको आज का दिन शांतिपूर्वक व्यतीत करने की सलाह दी जाती है. आज आप आराम करना चाहेंगे. मां के स्वास्थ्य के संबंध में चिंता रहेगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद होगा. शारीरिक स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
अपने घर में मित्रों तथा संबंधियों का स्वागत करके आनंद अनुभव करेंगे. प्रियजनों से मिलने का योग है. प्रेम जीवन में अपने साथी का साथ पाकर आप खुशी महसूस करेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अच्छा है. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.

मकर राशि (CAPRICORN)
न बोलने में नौ गुण, इस कहावत की सार्थकता को समझकर आप ज्यादातर समय मौन रहेंगे, तो आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. विवाद होने पर यह लंबा चल सकता है. लाइफ पार्टनर के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे. आंख में तकलीफ होने की संभावना है.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
आपका दिन उत्साह से भरपूर रहेगा. परिजनों, मित्रों और सगे- सम्बंधियों के साथ आपका घरेलू वातावरण सुखद रहेगा. लाइफ पार्टनर या लव पार्टनर के साथ चल रहा विवाद या मतभेद दूर होने से राहत महसूस करेंगे. आप स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे. मनोरंजन के लिए समय निकालेंगे.

ये भी पढ़ें

मीन राशि (PISCES)
आज आपके मन की एकाग्रता कम रहेगी. शारीरिक स्वास्थ्य खराब रहेगा. संतान की समस्या उलझन में डालेगी. धार्मिक कार्यों के पीछे खर्च होगा. पारिवारिक जीवन में शांति के लिए जरूरी है कि आप दूसरों की भावना की भी कद्र करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details