30 August Love Horoscope : आज चंद्रमा मकर राशि में है, जानिए आपके लव लाइफ पर क्या पड़ेगा प्रभाव - Today Love Horoscope
Today Love Horoscope : बुधवार को चंद्रमा मकर राशि में है. वृषभ राशि वालों का जीवनसाथी के साथ चल रहा पुराना विवाद दूर होगा. पिता और बड़ों से लाभ होगा. घर परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने का मौका मिलेगा. सिंह राशि से जुड़े लोगों किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो सकता है. आज शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर..
मेष राशि (ARIES) :बुधवार को चंद्रमा मकर राशि में है. आज का दिन आपके लिए लाभदायी है. आनंद-प्रमोद और मनोरंजक कार्यक्रम में आप दिनभर व्यस्त रह सकते हैं. घर की साज-सजावट में आज कुछ नयापन लाएंगे. घर को सजाने में आज पैसा खर्च करेंगे. वाहन सुख भी मिलेगा.
वृषभ राशि (TAURUS) जीवनसाथी के साथ चल रहा पुराना विवाद दूर होगा. पिता और बड़ों से लाभ होगा. घर परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने का मौका मिलेगा. स्वास्थ संबंधी किसी भी समस्या को आज नजरअंदाज नहीं करें, अन्यथा गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
मिथुन राशि (GEMINI) नेगेटिव विचारों को मन से दूर रखें. खान-पान में ध्यान रखें. वाहन चलाते समय आज बहुत सावधानी रखें. हालांकि मन में किसी बात की चिंता बनी रहेगी. दोपहर के बाद साहित्यिक गतिविधि में आपकी रुचि रहेगी.
कर्क राशि (CANCER) आज स्वादिष्ट और उत्तम भोजन की प्राप्ति होने से आज मन खुश रहेगा. नए वस्त्र खरीदने की योजना बना सकते हैं. फैमिली लाइफ के लिए यह समय बेहतर रहेगा. आज आप अपने लव पार्टनर के साथ पसंदीदी स्थान पर घूमने के लिए जा सकते हैं.
सिंह राशि (LEO) किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो सकता है. आज शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है. लव पार्टनर के साथ बातचीत में सावधान रहें, अन्यथा रिश्ते पर असर पड़ सकता है. दोपहर बाद स्थितियों में बदलाव हो सकता है.
कन्या राशि (VIRGO) आप का दिन सुख और शांति से गुजरेगा. आभूषणों की खरीदारी करेंगे. कला और संगीत में भी आज रुचि रहेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी.
तुला राशि (LIBRA) जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे. आज का दिन मध्यम फलदायी है. शारीरिक ताजगी और मानसिक प्रसन्नता का अभाव रहेगा. परिवार में उग्र वातावरण रह सकता है.
वृश्चिक राशि (SCORPIO) भाई-बंधुओं का व्यवहार सहयोगात्मक रहेगा. विरोधी परास्त होंगे. दोपहर के बाद शारीरिक और मानसिक अनुकूलता रहेगी. हालांकि वाणी पर नियंत्रण रखें. अति उत्साह में कुंटुंबजनों के साथ विवाद हो सकता है. प्रेम प्रसंग में असंतुष्टि का भाव रहेगा.
धनु राशि (SAGITTARIUS) आज आप वाणी पर संयम रखें और लोगों से मनमुटाव को दूर करने का प्रयास करें. आज आपका ध्यान आध्यात्मिक बातों में रहेगा. दोपहर के बाद चिंता का निवारण होने से आप प्रसन्न रहेंगे. आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बने रहेंगे.
मकर राशि (CAPRICORN) गृहस्थ जीवन में विवाद का माहौल बना रहेगा. आध्यात्मिक प्रवृत्ति में आपकी रुचि बढ़ेगी. कार्यालय में आपका प्रभाव बना रहेगा. दोपहर के बाद आपके मन में नेगेटिव विचार आ सकते हैं. आप में डिसीजन लेने की स्थिति में नहीं रहेंगे.
कुंभ राशि (AQUARIUS) गृहस्थ जीवन में विवाद हो सकता है. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. आज मानसिक रूप से धार्मिक भावनाओं का उदय अधिक होगा. ईश्वर की आराधना से आपके मन में शांति रहेगी. दोपहर के बाद आपके प्रत्येक काम सरलता से पूरे होंगे.
मीन राशि (PISCES) विवाह योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. व्यापार में लाभ होगा. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति छायी रहेगी. किसी पर्यटन स्थल पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. परिवार में शांतिदायी वातावरण रहेगा. प्रेम जीवन में असंतुष्टि रह सकती है.